एक को विशेष इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल
Advertisement
पांच छात्राएं अचानक हुईं बेहोश
एक को विशेष इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल दो दिनों के लिए विद्यालय में की गयी छूट्टी एक पखवारे से जारी है छात्राओं के बेहोश का सिलसिला जहानाबाद नगर : जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय बढौना में गुरुवार को अचानक पांच छात्राएं बेहोश हो गयी. जिसमें एक छात्रा को विशेष […]
दो दिनों के लिए विद्यालय में की गयी छूट्टी
एक पखवारे से जारी है छात्राओं के बेहोश का सिलसिला
जहानाबाद नगर : जिले के काको प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय बढौना में गुरुवार को अचानक पांच छात्राएं बेहोश हो गयी. जिसमें एक छात्रा को विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य छात्राओं का इलाज विद्यालय में ही कराया गया. इस विद्यालय में विगत एक पखवारे से छात्राओं के बेहोश होने का सिलसिला जारी है. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया था.
सूचना के उपरांत डीइओ ने मामले की जांच के लिए सिविल सर्जन से पत्राचार किया था, जिसके बाद बुधवार को सिविल सर्जन ने एक मेडिकल टीम विद्यालय में भेजी थी. मेडिकल टीम ने विद्यालय में छात्राओं की जांच एवं आवश्यक पूछताछ के उपरांत इस संबंध में विभाग को जो रिपोर्ट सौंपी थी उसमें सफोकेशन और गरमी के कारण छात्राओं के बेहोश होने की बात कही गयी थी. गुरुवार को फिर से विद्यालय की पांच छात्राएं बेहोश हो गयी, जिसकी सूचना मिलते ही मेडिकल टीम तो विद्यालय पहुंचा ही जिला शिक्षा पदाधिकारी भी विद्यालय पहुंच गये. बेहोश होने वाली छात्राओं में रेशमी कुमारी, नीतू कुमारी, रूबी कुमार, सविता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी आदि शामिल हैं. मेडिकल टीम द्वारा इन छात्राओं का इलाज किया गया, इसमें एक छात्रा को विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर विद्यालय में लगातार छात्राओं के बेहोश होने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है. विद्यालय में जांच के उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दो दिनों के लिए विद्यालय बंद करने की घोषणा की गयी है. हालांकि इस दौरान सिर्फ शिक्षण कार्य ही बंद रहेगा. शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे. इधर अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने इस मामले को मनोवैज्ञानिक प्रभाव बताते हुये इसकी जांच कराने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement