22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजामुद्दीनपुर में घर मे ंदिनदहाड़े हुई चोरी

20 हजार नकदी समेत कपड़े चुरा ले गये चोर सूचना के बाद भी जांच के लिए नहीं पहुंची पुलिस जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के निजामुदीनपुर मोहल्ला स्थित एक मकान में बुधवार को दिन-दहाड़े चोरी हो गयी. खाली घर पाकर चोर 20 हजार नकद, कीमती कपड़े और सोने के आभूषण सहित करीब 30 हजार रुपये […]

20 हजार नकदी समेत कपड़े चुरा ले गये चोर

सूचना के बाद भी जांच के लिए नहीं पहुंची पुलिस
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के निजामुदीनपुर मोहल्ला स्थित एक मकान में बुधवार को दिन-दहाड़े चोरी हो गयी. खाली घर पाकर चोर 20 हजार नकद, कीमती कपड़े और सोने के आभूषण सहित करीब 30 हजार रुपये की संपत्ति चुराकर ले भागा. घटना की सूचना मोबाइल फोन से पुलिस को दी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गाड़ी चालक सुखाड़ी यादव अपने काम से बाहर गये हुये थे. उनके घर में कुछ महिलाएं थी जो दोपहर करीब बारह बजे घर को खुला छोड़कर किसी पड़ोसी के पास गयी हुयी थी.
खाली घर का फायदा उठाया चोरों ने उनके घर में घुस कर एक कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ दिया और 20 हजार नकद रुपये के अलावा सोने का एक लॉकेट एवं कीमती कपड़े चुराकर फरार हो गये. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दिन-दहाड़े चोरी की उक्त घटना को अंजाम किसी जान-पहचान के व्यक्ति के द्वारा ही दी गयी है. सूचना पाकर गाड़ी चालक अपने घर आये और मोबाइल फोन से इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. उनका कहना है कि खबर दिये जाने के बावजूद भी पुलिस घंटों देर तक तहकीकात करने तक नहीं आयी.
घर का ताला तोड़ डेढ़ लाख के सामान ले भागे चोर : जिले के घोसी थानान्तर्गत गोडसर गांव निवासी ब्रजकिशोर उपाध्याय के घर मंगलवार को चोरी हो गयी. चोरों ने घर में लगे ताले तोड़ कर करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. ग्रामीण ने बताया कि मंगलवार को वे जमीन संबंधित विवाद को लेकर ग्राम कचहरी के सरपंच के पास अहियास गांव गये थे. उनकी पत्नी और बच्ची घर में ताला बंद कर बैंक के काम से गयी थी.
इसी बीच खाली घर होने का फायदा उठाकर चोर ने पहले दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और घर के अंदर का ताला तोड़कर सभी कमरे को खंगाला, कमरे में रखे बक्से, ट्रंक और अटैची को तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवर के अलावा कीमती कपड़े और बर्तन सहित करीब डेढ़ लाख की संपत्ति ले भागा. ग्रामीण ने बताया कि करीब डेढ़ लाख रुपये की संपति चोर ले भागे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें