25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर स्कूल में गुटबाजी से बिगड़ा माहौल

प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ बदसलूकी कर सरकारी पंजी फाड़ने का शिक्षक पर आरोप शिक्षकों व कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटना से स्थिति अप्रिय शिक्षक ने स्कूल के कर्मचारी पर हिंसक हमला करने का लगाया आरोप जहानाबाद : शहर का एक चर्चित सरकारी शैक्षणिक संस्थान मुरलीधर इंटर स्कूल का माहौल इन दिनों बिगड़ गया है. […]

प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ बदसलूकी कर सरकारी पंजी फाड़ने का शिक्षक पर आरोप

शिक्षकों व कर्मचारियों के बीच मारपीट की घटना से स्थिति अप्रिय
शिक्षक ने स्कूल के कर्मचारी पर हिंसक हमला करने का लगाया आरोप
जहानाबाद : शहर का एक चर्चित सरकारी शैक्षणिक संस्थान मुरलीधर इंटर स्कूल का माहौल इन दिनों बिगड़ गया है. तीन दिनों पूर्व उक्त विद्यालय में हंगामा और मारपीट की घटना होने के बाद कुछ शिक्षक और कर्मचारी दो गुटों में बंट गये हैं. विद्यालय में हंगामा मचाने, मारपीट करने, उपस्थिति पंजी फाड़ने, व तोड़फोड़ करने से संबंधित दो प्राथमिकियां नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. एक प्राथमिकी विद्यालय के लिपिक ओम रंजन कुमार के द्वारा दर्ज करायी गयी है जबकि दूसरी प्राथमिकी शिक्षक शिवकुमार गुप्ता के बयान पर दर्ज हुआ है.
ऐसी स्थिति में उक्त विद्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच गुटबाजी तेज हो गयी है जिसका असर विद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर पड़ने के आसार हैं. 24 अगस्त को विद्यालय में कार्यावधि के दौरान हंगामा होने के बाद से अब तक माहौल में सुधार नहीं हुआ है. खबर के अनुसार उक्त अप्रिय स्थिति से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में भी भय का माहौल है. लिपिक ओम रंजन कुमार के बयान पर नगर थाने में कांड संख्या 410/16 दर्ज की गयी है . लिपिक ने एफआइआर में आरोप लगाया है कि कार्य निष्पादन करने के दौरान शिक्षक शिवकुमार गुप्ता और उमेर अहमद कार्यालय में पहुंचे.
उपस्थिति पंजी को देखकर ये लोग आग बबुला हो गये. यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक रामानुज शर्मा ने अनुपस्थित कर्मी के कॉलम में लाल पेन से रेखांकित किया था. इसी को देखकर उक्त दोनों शिक्षक गुस्से में आ गये.
जब कार्यकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इसका विरोध किया तो शिक्षक शिवकुमार गुप्ता ने प्रधानाध्यापक से दुव्यर्वहार किया. एक दूसरे शिक्षक उमेर अहमद ने उपस्थिति पंजी फाड़ दी एवं कार्यालय की कुरसी एवं अन्य सामान तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया. लिपिक का आरोप है कि जब हल्ला सुनकर वे और पुस्तकालयाध्यक्ष रामाकांत शर्मा एवं रात्रि प्रहरी श्रवण प्रसाद वहां पहुंचे और प्रधानाध्यापक को उठाना चाहा तो आरोपित उक्त दोनों शिक्षकों ने उनके सर पर पेपर वेट से प्रहार कर दिया. एक शिक्षक के द्वारा पॉकेट से पैसे भी निकाल लिये जाने का आरोप लगाया गया है.
यह भी कहा है कि उक्त घटना से स्कूल के बच्चों में दहशत एवं भय का माहौल है.इस घटना को लेकर दो घंटे तक शैक्षणिक कार्य भी बाधित रहा.दूसरी प्राथमिकी कांड संख्या 411/16 शिवकुमार गुप्ता के बयान पर दर्ज हुई है. उनका आरोप है कि उक्त तिथि को जब वे प्राचार्य कक्ष में गये तो वहां मौजूद पुस्तकालयाध्यक्ष रामाकांत शर्मा और लिपिक ओेम रंजन कुमार ने कुछ बातों को लेकर उन पर हमला कर दिया, जिसमें वे जख्मी हो गये.
प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया है कि लिपिक के द्वारा पिछड़ा वर्ग के शिक्षकों को पूर्व में हमेशा धमकी दी जाती थी. यह भी कहा गया है कि विद्यालय के शिक्षक अनुचित कार्य का विरोध करते थे. इसलिए उनके साथ ऐसा किया गया है. बहरहाल उपरोक्त स्थिति से विद्यालय का माहौल फिलहाल बिगड़ा हुआ है. पुलिस दर्ज मामले के आलोक में अनुसंधान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें