Advertisement
मुरलीवाले के जन्मोत्सव पर उमड़े श्रद्धालु
हुलासगंज स्थित ठाकुरबाड़ी में धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव भगवान के स्मरण से होता है मानव का कल्याण: स्वामी रंगारामानुजाचार्य हुलासगंज : जिले के हुलासगंज स्थित ठाकुरबाड़ी में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. शुक्रवार को मुरलीवाले के जन्मोत्सव पर गो पुरम धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . जिले के अलावा दूर-दराज […]
हुलासगंज स्थित ठाकुरबाड़ी में धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव
भगवान के स्मरण से होता है मानव का कल्याण: स्वामी रंगारामानुजाचार्य
हुलासगंज : जिले के हुलासगंज स्थित ठाकुरबाड़ी में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. शुक्रवार को मुरलीवाले के जन्मोत्सव पर गो पुरम धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी . जिले के अलावा दूर-दराज से जन्मोत्सव देखने के लिए भक्तों का आगमन हुलासगंज आते हैं. लक्ष्मी नारायण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर एक दिन पूर्व से ही भक्तों का जमावड़ा लगने लगा था. जन्मोत्सव की तैयारी से पूरा वातावरण भक्तिमय दिख रहा था. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
रंग बिरंगी लाइट देख लोग अभिभूत हो रहे थे. लक्ष्मी नारायण मंदिर के मठाधीश स्वामी रंगारामानुजाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में 24 घंटे के अखंड कीर्तन के पूर्णाहुति के अवसर पर पूरा मंदिर श्री कृष्ण गोविंदा हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा के मंत्र से गूंज उठा. मध्य रात्री 12 बजे वंशी वाले घन श्यामा का जन्म जैसे ही हुआ श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण भगवान का जयकारा लगाना शुरू कर दिया. जन्म उत्सव स्थल पर फूलों एवं चॉकलेट की बरसात होने लगी. मंत्रों के उच्चारण से मंदिर परिसर गुंजायमान हा रहा था.
स्वामी रंगरामानुजाचार्य ने कहा कि संतान पर पिता की अपेक्षा माता के गुण -अवगुण का प्रभाव ज्यादा पड़ता है. भगवान का नाम लेने से सभी पापों का नाश हो जाता है. पर्व पर भगवान का स्मरण लोगों को अवश्य करना चाहिए. भगवान के स्मरण से ही मानव का कल्याण होता है. उधर शहर के कोर्ट एरिया में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर रात भर धूम मची रही. लोग सुबह से ही कृष्ण लल्ला की आकर्षक झांकियां बनाने में लगे थे. शाम होते पूरा कोर्ट एरिया भक्ति में लीन हो गया.
महिलाओं की टोली रात भर सोहर एवं गीत गाती रही. रात में ज्यों ही घड़ी की सुई बारह पर पहुंचीतो श्रीकृष्ण लल्ला के जन्म पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. शंखों की गूंज एवं आरती करने में श्रद्धालु मशगुल हो गये. श्रद्धालु पंकज कुमार, दिनेश कुमार, प्रेम कुमार, साकेत रोशन, प्रवीण कुमार, गोविंदा कुमार, समेत कई उत्साही युवक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभायी.
सुरक्षा के थे व्यापक प्रबंध: जन्माष्टमी के पर्व पर अधिक भीड़ भाड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. मंदिर परिसर के अलावा मुख्य बाजार के चौक-चौराहों पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये थे. ठाकुरबाड़ी में महिला पुलिस को भी लगाया गया था. जन्मोत्सव के बाद ठाकुरबाड़ी में प्रसाद वितरण का दौर चलता रहा. वहीं भक्तों के लिए खाने पीने की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन के तरफ से की गयी थी. भंडारा में श्रद्धालुओं का तांता लगा था.
कुर्था (अरवल). स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बीती रात प्रखंड क्षेत्र के भिन्न-भिन्न गांवों के ठाकुरबाड़ी में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्राचीन ठाकुरवाड़ी को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. दुधिया रोशनी से ठाकुरवाड़ी की साज सज्जा की गयी थी.
प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बाजार स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. स्व. सौडिक का पूरा परिवार कृष्ण जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष बड़े ही उत्सव के साथ मनाते हैं. मंदिर के रंग-रोगन से लेकर सजावट, प्रसाद समेत तमाम कार्य स्व. सौडिक का पुत्र विश्वनाथ सौडिक, वीरेंद्र सौडिक व एडवोकेट नवल किशोर प्रसाद द्वारा किया जाता है. वहीं बाजार के हजारों महिला व पुरुष उक्त ठाकुरबाड़ी में पहुंच कर रात भर गायन वादन समेत भिन्न-भिन्न प्रकार से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं.
कुर्था (अरवल). मोतीपुर बांध बाजार में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर काफी धूम मची रही. इस मौके पर समारोह का आयोजन कर श्रीकृष्ण माखन चोर क्यों और कैसे विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.
इस बाबत गो पालन सेवा समिति के प्रदेश महासचिव सुवंश यादव ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में 25 अगस्त को शोभायात्रा, रासलीला एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव वहीं 26 अगस्त को प्रात: 10 बजे से भजन प्रवचन एवं रेडियो स्टेशन के कलाकार द्वारा श्रीकृष्ण लीला का दर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.इन्होंने बताया कि रात्रि में कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर सकलदीप यादव, देवी मिस्त्री, नेपाली यादव, रंजीत यादव, शिवदत मिस्त्री ,भोनु यादव समेत कई लोग शामिल थे.
मखदुमपुर. प्रखंड क्षेत्र के सभी जगहों पर श्रद्धापूर्वक श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. लोग दिन के निर्जला रह कर व्रत रखा. वहीं कतरासीन पीठ में श्री श्री 1008 स्वामी रामप्रपन्ना जी महाराज के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया. कृष्ण जन्मोत्सव के बाद प्रसाद का वितरण किया गया .
इसके अलावा सेवती ठाकुरबाड़ी, इक्किल ठाकुरबाड़ी, सागरपुर ठाकुरबाड़ी में भी कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. वहीं योगा बिगहा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्थानीय विधायक सूबेदार दास ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement