19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल…

जिले भर में धूमधाम से मना भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव काको मोड़ मंदिर से निकलीं मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं ने लगाये जयकारे जहानाबाद नगर : श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा… नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा… भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर गुरुवार को शहरी एवं ग्रामीण इलाके के मंदिरों और ठाकुरबाड़ियों में […]

जिले भर में धूमधाम से मना भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

काको मोड़ मंदिर से निकलीं मनमोहक झांकियां
श्रद्धालुओं ने लगाये जयकारे
जहानाबाद नगर : श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा… नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा… भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर गुरुवार को शहरी एवं ग्रामीण इलाके के मंदिरों और ठाकुरबाड़ियों में दिन भर माहौल भक्तिमय बना रहा. यहां भजन-कीर्तन से ओत-प्रोत पूरा वातावरण कृष्ण जन्मोत्सव के रंग में रंगा नजर आया. नटवर नागर के जन्मोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. सुबह से ही मंदिरों की साफ-सफाई में लोग व्यस्त दिखे. कृष्ण लला के जन्मोत्सव को लेकर पूरे परिसर को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
मंदिरों के पुजारी सुबह से ही जन्मोत्सव को भव्यता प्रदान करने में लगे हुए थे.
शहर के काको मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर, ठाकुरबाड़ी स्थित श्रीकृष्ण मंदिर, गौरक्षणी मंदिर तथा अन्य मंदिरों को भी सुंदर ढंग से संवारा गया था. पुरोहितों ने बताया कि बहुत सालों के बाद बने दुर्लभ संयोग की बेला में कृष्ण जन्मोत्सव मनाने का एक अपना ही महत्व है. महिलाओं एवं पुरुषों ने सुबह से ही निर्जला व्रत रख कर श्रीकृष्ण की उपासना की. अपने अराध्य माखन चोर की पूजा-अर्चना लोगों ने विधि-विधान से की.
कई उपासकों ने अपने घरों में भी भगवान के जन्म की तैयारी की थी. खास कर महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण के साथ-साथ रुकमिणी की भी पूजा-अर्चना की. मान्यताओं के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर रुकमिणी की पूजा करने से धन की वर्षा होती है. उन्हें लक्ष्मी का अवतार माना गया है. लोगों ने श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा करते हुए अपनी मनौती भी मानी. त्योहार के मौके पर श्रद्धालुओं ने खीर और मोदक का भोग लगाया. इस दौरान जिलेवासी पूरी तरह कृष्ण रंग में रंगे दिखे.
ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी मंदिर पहुंच स्नेहिल भाव से अखंड संकीर्तन में जूटी थीं. जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के काको मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर से कृष्ण बलाराम, सुभद्रा, राधा के वेश धरे बालकों ने झांकी भी निकाली, झांकी में भगवान श्रीकृष्ण का वेशधारण किये बालक का चमकता चेहरा भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप का दर्शन करा रहा था. झांकी को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर के समीप जमा थे. श्रीकृष्ण के मोहनी रूप का भी लोगों ने झांकी के दौरान दर्शन किया. मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित इस झांकी को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था. झांकी में शामिल श्रद्धालुओं ने हरे रामा, हरे कृष्णा के जयकारे भी लगाये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें