24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाना जरूरी

जहानाबाद नगर : संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार विद्या भारती के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय नैतिक मुल्यों की स्थापना विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. गया विभाग के कार्यक्रम सोजक मुकेश भारद्वाज द्वारा नैतिक मूल्य विषय पर प्रभावी तरीके से बच्चों को जानकारी दी गयी. वहीं ग्रामीण शिक्षा प्रमुख रामप्रवेश […]

जहानाबाद नगर : संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार विद्या भारती के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय नैतिक मुल्यों की स्थापना विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. गया विभाग के कार्यक्रम सोजक मुकेश भारद्वाज द्वारा नैतिक मूल्य विषय पर प्रभावी तरीके से बच्चों को जानकारी दी गयी. वहीं ग्रामीण शिक्षा प्रमुख रामप्रवेश शर्मा ने कहा कि नैतिकता के बिना मनुष्य अपना पहचान खो देता है. भारतीय संस्कृति में वैदिक काल से ही बालकों में नैतिकता की शिक्षा दी जाती रही है. आज के वर्तमान समय में इन विषयो को बालको के शिक्षा के साथ जोड़ना अत्यंत आवश्यक है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर का उद्धेश्य ही नैतिक, अध्यात्मिक, कर्त्वयनिष्ठ एवं चरित्रवान बालक का निर्माण करना रहा है. इस दिशा में यह विद्यालय जहानाबाद में अपना अलग स्थान रखता है. कार्यक्रम में सहयोग करने वालो के प्रति आभार प्रकट किया.
कार्यक्रम का संचालन अरविन्द कुमार ने किया. जबकि प्रशिक्षक के रूप में माधुरी कुमार, विभा शाही, अशोक सिंह, लालजी प्रसाद एवं विद्यालय के समस्त आचार्यगण ने सहयोग किया. उसके बाद राष्ट्रीय वन्दे मातरम् गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया.
भारतीय नैतिक मुल्यों की स्थापना विषय पर कार्यशाला का आयोजन
दस लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें