जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत किनारी बाजार से रविवार को विवाहिता एक युवती का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के सिलसिले में युवती के पति शिवशंकर प्रसाद ने कल्पा ओपी को सूचना दी है. खबर के अनुसार धनौती गांव की निवासी मधु भारती नामक युवती का विवाह करीब एक साल पूर्व टेहटा बाजार के निवासी किराना व्यवसायी शिवशंकर प्रसाद के साथ हुई थी. पांच दिनों पूर्व उक्त युवती रक्षाबंधन के मौके पर अपने पति के साथ कल्पा ओपी क्षेत्र के धनौती गांव स्थित अपने मायके आयी थी. रविवार को वह अपने पति और परिवार के अन्य लोगों के साथ मार्केटिंग करने किनारी बाजार मे गयी थी.
इसी बीच वह अपने पति को यह कहकर उनसे अलग हुई कि वह ब्यूटी पार्लर से आ रही है. इसके बाद वह लापता हो गयी . उसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला . अंत में इसकी सूचना कल्पा ओपी प्रभारी लाल बहादुर यादव को दी गयी . बताया जाता है कि यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने अब तक किये गये अनुसंधान में यह पाया कि उक्त युवती का विवाह के पूर्व से ही मोबाइल फोन पर दूसरे व्यक्ति से बात हुआ करती थी. पुलिस को युवती के पति एवं परिवार के अन्य लोगों के द्वारा मोबाइल फोन के कई नंबर दिये गये हैं. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. ओपी प्रभारी ने घटना के संबंध में बताया कि फिलहाल उक्त मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है.उपलब्ध कराये गये मोबाइल फोन नंबर का सीडीआर निकाला जा रहा है.भगायी गयी युवती की तलाश की जा रही है.