जहानाबाद : जिले के बिहार राज्य पेंशनर समाज के जिला इकाई ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष उपवास रख धरना दिया. धरना की अध्यक्षता पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष परशुराम शर्मा ने की. तीन सूत्री मांगों को लेकर आयोजित धरना में विभिन्न क्षेत्र से आये सैकड़ों पेंशनरों ने भाग लिया. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा पेंशनरों को 01.01.2006 से पुनरीक्षित वेतनमान नहीं दिया गया है.
इसलिए भारत सरकार के अनुरूप पूर्व सेवानिवृत कर्मियों को पुनरीक्षित पेंशन पे बैंड के माध्यम से किया जाये. धरना के माध्यम से पेशनरों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, पेंशनरों को चिकित्सा भत्ता दो सौ से पांच सौ रुपया करने, सप्तम वेतन आयोग की सिफारिश को केंद्र के अनुरूप राज्य सरकार के कर्मचारियों को अविलंब उपलब्ध कराने सहित कई मांगें हैं. धरना के बाद जिला पदाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन सौंपा गया.