सांसद ने संग्रहालय में किया शौचालय का उद्घाटन
Advertisement
जिले के विकास में उद्योगपतियों की अहम भूमिका: सांसद
सांसद ने संग्रहालय में किया शौचालय का उद्घाटन सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत हो रहा काम जहानाबाद (सदर) : शहर के स्वामी सहजानंद संग्रहालय में सांसद डाॅ अरुण कुमार ने शौचालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर बड़ी कंपनी का सीएसआर होती है, लेकिन एल्कम लेबोरेट्रीज के चेयरमैन द्वारा जिले के विकास […]
सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत हो रहा काम
जहानाबाद (सदर) : शहर के स्वामी सहजानंद संग्रहालय में सांसद डाॅ अरुण कुमार ने शौचालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर बड़ी कंपनी का सीएसआर होती है, लेकिन एल्कम लेबोरेट्रीज के चेयरमैन द्वारा जिले के विकास के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है, जो सराहनीय है. सांसद ने कहा यह सौभाग्य की भी बात है कि जिले के ये उद्योगपति विकास के लिए चिंतित और प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि संप्रदा बाबू भले ही बड़े उद्योगपति हैं, पर उनके एवं उनके परिवार का अपनी मातृभूमि से अटूट प्रेम और लगाव ही विकास का कारक है.
सांसद ने सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत जिले में चल रही कई प्रोजेक्टों में से एक संग्रहालय स्थित नवनिर्मित सामूहिक शौचालय समेत अनेक कार्यों का फीता काट कर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि चार माह पूर्व भी कंपनी द्वारा कैंसर डिटेक्शन कैंप का आयोजन कराया गया था, जिससे जनमानस को व्यापक लाभ मिला है.
समारोह की अध्यक्षता कंपनी के जेनरल मैनेजर राजीव कुमार ने की, जबकि संचालन संग्रहालय के सचिव रामवरण शर्मा ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के समन्वयक पंकज कुमार ने किया. वहीं समारोह को सेवानिवृत्त आइजी गिरजा सिन्हा, एएसपी संजय कुमार सिंह, एसडीओ डाॅ नवल किशोर चौधरी समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement