बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन करते ग्रामीण.
Advertisement
जर्जर तार को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन करते ग्रामीण. काको : जर्जर बिजली तार से आये दिन हो रही दुघर्टना को लेकर लांजो ,सैदाबाद तथा आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि क्षेत्र में जर्जर तार के सहारे बिजली की सप्लाई की जा रही है. जो आये […]
काको : जर्जर बिजली तार से आये दिन हो रही दुघर्टना को लेकर लांजो ,सैदाबाद तथा आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि क्षेत्र में जर्जर तार के सहारे बिजली की सप्लाई की जा रही है. जो आये दिन हल्की हवा के झोंके से भी टूट कर गिर जाता है.
जिससे कई बार जानमाल की भी नुकसान उठानी पड़ी है. ग्रामीणों के द्वारा बार-बार शिकायत के उपरांत भी विभाग कान में तेल डाल के सोया है. वहीं ग्रामीणों को समस्या से निजात नहीं दिलायी जा रही है. जर्जर तार टूट कर गिर जाने से क्षेत्र के लोगों को बिजली से भी वंचित रहना पड़ता है. वहीं इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जर्जर तार बदलने की प्रक्रिया जारी है. परियोजना के माध्यम से जर्जर बिजली तारों को क्रमवार बदलने का कार्य किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement