उत्पाद पुलिस ने की छापेमारी, एक धंधेबाज गिरफ्तार
Advertisement
नष्ट की अर्धनिर्मित शराब
उत्पाद पुलिस ने की छापेमारी, एक धंधेबाज गिरफ्तार महादलित टोले के कई घरों में बनाया जा रहा था देसी दारू शराब जहानाबाद : गुप्त सूचना पाकर उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को जिले के दो महादलित टोले के कई घरों में छापेमारी की. जिसमें भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब और जावा महुआ के अलावा […]
महादलित टोले के कई घरों में बनाया जा रहा था देसी दारू शराब
जहानाबाद : गुप्त सूचना पाकर उत्पाद विभाग की पुलिस ने गुरुवार को जिले के दो महादलित टोले के कई घरों में छापेमारी की. जिसमें भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब और जावा महुआ के अलावा उपकरण नष्ट किये गये. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक विनोद कुमार झा ने की. छापेमारी परसबिगहा थाना क्षेत्र के सरता और धानाडिहरी गांव के महादलित टोले में की गयी. छापेमारी में पुलिस ने विनय मांझी नामक एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया.
प्राप्त खबर के अनुसार उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दोनों महादलित टोले के कई घरों में शराब चुलाई का धंधा शुरू किया गया है. अधीक्षक के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार सिन्हा ने सशस्त्र बलों के साथ वहां छापेमारी की. इस दौरान पाया गया कि आधे दर्जन से अधिक घरों में जावा महुआ के अलावा किसमिस और गुड़ से शराब का निर्माण किया जा रहा है. पुलिस को देख कई धंधेबाज फरार हो गये लेकिन एक विनय मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घरों में कई बर्तनों में बोजा हुआ जावा महुआ, फुलाया हुआ किसमिस और गुड के अलावे अर्द्धनिर्मित शराब को पुलिस ने वहीं नष्ट कर दिया. कुछ मात्रा में देसी शराब जब्त किया गया है. साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को भी जब्त किया गया है. बता दें कि सरता और धानाडिहरी गांव में पूर्व में भी शराब चुलाई का धंधा जोरो से चला था. जिसे पुलिस ने छापेमारी कर बंद कराया था. पुन: धंधेबाज सक्रिय हो गये और वहां से शराब बनाकर दुसरे जगह भी भेजा जाने लगा. इसकी जानकारी पाते ही उत्पाद विभाग की पुलिस ने कार्रवाई की जिसमें सफलता मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement