जहानाबाद नगर : जिले के विभिन्न विद्यालयों से 34540 कोटि के बरखास्त शिक्षकों ने उनके पूर्व पद पर बहाल करने की मांग शिक्षा विभाग के अधिकारी से की है. बरखास्त शिक्षकों ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले संघ भवन में बैठक कर मांग की है कि उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले संस्थान को वैध करार दिया है. ऐसे में विभाग के अधिकारी उन्हें उनके पूर्व पद पर शीघ्र बहाल करें.
शिक्षकों का कहना था कि जिले में 34540 कोटि के तहत सिद्धार्थ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पर बहाल 16 शिक्षकों की नियुक्ति 24.11.2015 को तत्कालीन डीपीओ स्थापना द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत ज्ञापांक 284 दिनांक 21.05.2014 के आलोक में रद्द कर दिया गया था, जिसे सभी 16 शिक्षकों द्वारा विभिन्न रिट याचिकाओं के माध्यम से चैलेंज किया गया था.
इसमें उच्च न्यायालय ने इन लोगों को अपने पद पर यथावत रखने का आदेश दिया है. इसी प्रकार नियोजित शिक्षकों के मामले में यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया गया है. शिक्षकों का कहना था कि न्यायालय का स्पष्ट आदेश एवं अन्य 15 सदृश्य मामलों में आदेश दिये जाने के बावजूद उन्हें न तो पूर्व पद पर पुन: स्थापित किया जा रहा है और न ही नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण तथा वेतन भुगतान किया जा रहा है, जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है.