जहानाबाद नगर : परसबिगहा थाना क्षेत्र के चलीसा मिल्की गांव के समीप संचालित ईंट भट्ठा के समीप हुए सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ईंट भट्ठा से ईंट लेकर एक ट्रैक्टर जा रहा था. इसी दौरान मिल्की गांव में सड़क किनारे खेल रही अंशु कुमारी नामक बच्ची ट्रैक्टरकी चपेट में आ गयी.
इस घटना में उक्त बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अंजनी कुमारी नामक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी.जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना की जानकारी होते ही परसबिगहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा बच्ची के शव को उठाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को नहीं उठाने दिया .घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा .