हत्या के आरोप में फरार है स्कूल संचालक
Advertisement
दो स्कूली वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त
हत्या के आरोप में फरार है स्कूल संचालक जहानाबाद : शहर के निचली रोड में प्रोफेसर कॉलोनी के समीप संचालित न्यू बचपन किड्स प्ले स्कूल के समीप खड़ी विद्यालय के दो वाहनों के शीशे तोड़ दिये गये. मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे दो महिलाओं ने उक्त घटना को अंजाम दिया. इस घटना की सूचना […]
जहानाबाद : शहर के निचली रोड में प्रोफेसर कॉलोनी के समीप संचालित न्यू बचपन किड्स प्ले स्कूल के समीप खड़ी विद्यालय के दो वाहनों के शीशे तोड़ दिये गये. मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे दो महिलाओं ने उक्त घटना को अंजाम दिया. इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी है.
सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया. वाहन के शीशे तोड़े जाने से स्कूल संचालक के परिजनों में भय व्याप्त है. बता दें कि उक्त विद्यालय मिथिलेश कुमार उर्फ एम कुमार द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो फिलहाल शहर में एक माह पूर्व हुए मलहचक निवासी मंटू कुमार की हत्या में आरोपित हैं और फिलहाल फरार चल रहे हैं.
वाहन तोड़े जाने की घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त स्कूल की एक बोलेरो और एक मारुति वैन विद्यालय के बाहर खड़ी थी, जिसके शीशे कुदाल व डंडे लेकर पहुंचीं दो महिलाओं ने तोड़ दिया. तोड़फोड़ करने के बाद महिलाएं वहां से निकल गयीं. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. उधर स्कूल संचालक के परिजन इस घटना से भयभीत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement