17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक व खलासी को लूट ट्रक किया अगवा

बालू लाने वंशी विगहा जा रहा था खाली ट्रक जहानाबाद/घोसी : घोसी थाना क्षेत्र के झुनकी सुकियावां रोड में मेटरा भट्ठे के समीप बुधवार की रात लुटेरों ने हथियार का भय दिखा ट्रक को अगवा कर लिया. इस संबंध में ट्रकचालक पटना जिले के अवधारा गांव निवासी किशुन पासवान के बयान पर चार अज्ञात लुटेरों […]

बालू लाने वंशी विगहा जा रहा था खाली ट्रक

जहानाबाद/घोसी : घोसी थाना क्षेत्र के झुनकी सुकियावां रोड में मेटरा भट्ठे के समीप बुधवार की रात लुटेरों ने हथियार का भय दिखा ट्रक को अगवा कर लिया. इस संबंध में ट्रकचालक पटना जिले के अवधारा गांव निवासी किशुन पासवान के बयान पर चार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बुधवार की रात ट्रक (बीआर 0जीडी 9689) लेकर खलासी घोसी थाने के डेढसाई बिगहा निवासी संतोष कुमार के साथ पटना से जहानाबाद के वंशी विगहा से बालू लाने के लिए जा रहा था.
मेटरा भट्ठे के समीप एक बिना नंबर के उजले रंग की विक्टा सूमो गाड़ी ने ओवरटेक कर ट्रक को रोक दिया़ चार लुटेरों ने ड्राइवर-खलासी को ट्रक से उतार दिया तथा मारपीट की. चाबी देने से आनाकानी करने पर अपराधियों ने जबरन उसके पास से 13 हजार पांच सौ रुपये और मोबाइल फोन छीन लिये. इसके बाद लुटेरों ने ड्राइवर व खलासी को बंधक बना विक्टा गाड़ी में बैठा लिया. आंख पर पट्टी और हाथों को गमछे से बांध दिया गया था. कुछ देर गाड़ी चलने के बाद धामापुर से उतर एक ईंट भट्ठे के समीप दोनों को अपराधियों ने उतार दिया और लुटेरे ट्रक लेकर भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें