25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों को मिल रहीं बेहतर सुविधाएं

डीसीएम ने भारतीय रेल के दो वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया जहानाबाद (नगर) : भारतीय रेल द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. यात्रा सुखद एवं मंगलमय हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. भारतीय रेल हर वर्ष बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रही है. उक्त बातें दानापुर […]

डीसीएम ने भारतीय रेल के दो वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया

जहानाबाद (नगर) : भारतीय रेल द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. यात्रा सुखद एवं मंगलमय हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. भारतीय रेल हर वर्ष बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रही है. उक्त बातें दानापुर मंडल के डीसीएम एके पांडेय ने कहीं. स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर स्थित स्टेशन प्रबंधक कक्ष में उन्होंने दो वर्षों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि जहानाबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, पानी बूथ, मूत्रालय एवं बैठने के लिए लगाये गये बेंचों में सुधार किया गया है. साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया में भी सुधार,
स्टेशन आरक्षण एवं बुकिंग खिड़की सुधार, कड़ौना एवं बराबर हॉल्ट के प्लेटफॉम सतह में सुधार कराया गया है. जहानाबाद स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के लिए सेनावास का निर्माण कराया गया है. वहीं, बेला एवं टेहटा स्टेशन पुनर्निर्मित प्रतीक्षालय का शुभांरभ किया गया है, जबकि टेहटा, मखदुमपुर, बेला एवं चाकंद स्टेशनों पर मूत्रालय का निर्माण, जहानाबाद स्टेशन पर
प्लेटफॉर्म शेड का निर्माण कराया गया है. वहीं, यात्रियों के लिए चार डिजिट का सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1322 प्रदान किया गया है. इस मौके पर सीनियर डीइएम आरके सिंह ने बताया कि जहानाबाद एवं टेहटा स्टेशन भवन के प्रवेश द्वार में कवर शेड लगाने तथा जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर एफओवी बनाने की स्वीकृति दी गयी है. स्टेशन परिसर मे जलजमाव तथा गंदगी के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए फिर से टेंडर किया गया है.
फिलहाल स्टेशन प्रबंधक की देखरेख में स्टेशन परिसर की सफाई करायी जा रही है. ट्रेनों के समय के परिवर्तन के संबंध में कहा कि इसके लिए विभाग में चर्चा चल रही है. शीघ्र ही कोई निर्णय लिया जायेगा. इस मौके पर पीआरओ अशोक कुमार सिंह, सीटी इंस्पेक्टर राजेश कुमार के अलावा रेलवे के स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें