Advertisement
पैर की अंगुली टेढ़ी देख किया शादी से इनकार
जहानाबाद : सदर प्रखंड के अमैन गांव में गुरुवार को अतिथि के स्वागत के लिए सुबह से ही तैयारियां चल रही थी. मौके था अमैन गांव स्थित एक महादलित परिवार के घर में तिलकोत्सव समारोह का . कुटुंब के आने के पश्चात कुछ घंटे तो सब कुछ ठीक -ठाक रहा. लेकिन कुछ समय के बाद […]
जहानाबाद : सदर प्रखंड के अमैन गांव में गुरुवार को अतिथि के स्वागत के लिए सुबह से ही तैयारियां चल रही थी. मौके था अमैन गांव स्थित एक महादलित परिवार के घर में तिलकोत्सव समारोह का . कुटुंब के आने के पश्चात कुछ घंटे तो सब कुछ ठीक -ठाक रहा. लेकिन कुछ समय के बाद नजारा बदला-बदला सा दिखा. तिलकोत्सव समारोह के अवसर पर घटित घटना से यह साफ हो गया है कि युवतियां अपने अधिकार के प्रति काफी मुखर हो चुकी हैं.
पहले वह अपना जीवनसाथी चुनने में काफी सजग हैं. इसी का नमूना अमैन गांव के महादलित टोले में देखने को मिला . विनेश्वर दास के घर उसके पुत्री दुर्गा का तिलकोत्सव समारोह आयोजित था. तिलक चढ़ाने के लिए महेंदिया थाना क्षेत्र के इंजोर से लड़की पक्ष के लोग आये थे.
तभी लड़की पक्ष के लोगों की नजर लड़के पर पड़ी. लड़का का पैर जला हुआ था, जिसके कारण चमड़ी सफेद दिख रही था. साथ ही पैर की अंगुली टेढ़ी दिख रही थी. लड़की के पिता तथा भाई ने दूरभाष पर इसकी सूचना लड़की को दी. इस पर लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की द्वारा शादी से मना कर दिये जाने के बाद तिलक चढ़ाने आये लोग भी तिलक चढ़ाने को राजी नहीं हुए और लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement