Advertisement
सड़क पर हैं अनगिनत गड्ढे
जहानाबाद : जिला मुख्यालय को ग्रामीण क्षेत्र से जोड़नेवाली शहर की एक प्रमुख सड़क टेनी विगहा-सहवाजपुर रोड की हालत काफी जर्जर हो गयी है. सड़क में इतने गड्ढे हैं कि गिनना मुश्किल है. बारिश शुरू होते ही उक्त मार्ग जानलेवा बन गया है. फिलहाल स्थिति ऐसी हो गयी है कि जोखिम के बीच उस रास्ते […]
जहानाबाद : जिला मुख्यालय को ग्रामीण क्षेत्र से जोड़नेवाली शहर की एक प्रमुख सड़क टेनी विगहा-सहवाजपुर रोड की हालत काफी जर्जर हो गयी है. सड़क में इतने गड्ढे हैं कि गिनना मुश्किल है.
बारिश शुरू होते ही उक्त मार्ग जानलेवा बन गया है. फिलहाल स्थिति ऐसी हो गयी है कि जोखिम के बीच उस रास्ते से गुजरनेवाले किसी भी व्यक्ति के साथ हादसा हो सकता है. सड़क की दुर्गति ऐसी है कि उस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. वाहन चलानेवाले लोग उक्त रास्ते से गुजरने से परहेज करने लगे हैं. जो लोग साहस कर गुजरते हैं, वे सिहर जाते हैं. कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश और रविवार की रात एवं सोमवार को दिन में हुई हल्की बारिश से ही टेनी विगहा-सहवाजपुर रोड की हालत अत्यंत ही खराब हो गयी है.
ट्रैक्टर से हुई सड़क की दुर्गति : उक्त सड़क के बन जाने से जिले के उतर-पश्चिम इलाके के सहवाजपुर, कामदेव विगहा, कल्पा, टाली, किनारी, बलवापर, ककड़ीया, धुरिया, खिदरपुरा, गोनसा, खरौंज, मिल्कीपर सहित कई गांवों के हजारो लोगों का आवागमन होने लगा.
मदारपुर मार्ग को छोड़ कर कई लोग शॉट कर्ट को ले इस रास्ते को अपनाने लगे. इससे लोगों के समय और दूरी की बचत होती थी. उक्त पथ पर प्रतिदिन साइकिल, बाइक, टेंपो से लोग यात्रा करने लगे. लेकिन, ट्रैक्टर चालकों के रवैये से सड़क धीरे-धीरे बदहाल हो गयी. मिट्टी लदे ओवरलोडेड ट्रैक्टरों से सड़क कई जगहों पर धंस गयी. साथ ही सड़कों पर मिट्टी का भी बिखराव हो गया. अब बारिश होते ही पक्की सड़क पूरी तरह कीचड़ से सन गयी है.
एक तो गड्ढे, ऊपर से कीचड़ जमा रहने के कारण लोगों का आवागमन करना मुश्किल हो गया है. गुजरने वाले लोग फिसल कर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं.
मदारपुर से कल्पा तक की सड़क भी बदहाल
पश्चिमी इलाके के उक्त गांवों में जाने के लिए शहर से निकला जहानाबाद-आदमपुर रोड भी जर्जर अवस्था में है.
शहर के नाका नंबर एक से पश्चिम उक्त सड़क जैसे ही मदारपुर गुमटी के पास पहुंचती है, तो सड़क पूरी तरह से नाले में तब्दील हो गयी है.
इतना ही नहीं मदारपुर से लेकर एसएन सिन्हा कॉलेज और उसके आगे सहवाजपुर-टेनीविगहा मोड़ तक तो सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. कल्पा-मचला रोड भी बदतर स्थिति में है. इससे एक बड़ी आबादी के समक्ष आवागमन की जटिल समस्या उत्पन्न हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement