जहानाबाद नगर : पिछले दिनों घोसी खेल मैदान में आयोजित द्वितीय राज्यस्तरीय रग्बी जूनियर चैंपियनशीप के सेमिफाइनल मुकाबले के दौरान जिले के होनहार खिलाड़ी विश्वनाथ शरण उर्फ मोनू की मौत सिर में चोट लगने से हो गयी थी. मृत खिलाड़ी राज्य का एक होनहार खिलाड़ी होने के साथ ही दो बार राष्ट्रीय स्तर का रग्बी चैंपियनशीप खेल चुका था. इस बार उसका चयन गोवा मे संपन्न होने वाले रग्बी चैंपियनशीप के लिए हुआ था. वह एक होनहार फुटबॉल खिलाड़ी भी था. पिछले वर्ष वह इस्ट जोन से नेशनल फुटबॉल भी खेल चुका था.
उसका चयन इंग्लैड स्थित मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के लिए हो गया था. इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने भारत, नेपाल, बांग्लादेश, सीरीज की दिल्ली की अमेरिकन स्कूल में भी मैच खेला था और बांग्लादेश को हराया था. ऐसे में इस प्रतिभावान खिलाड़ी की स्मृति शेष को बचाये रखने के लिए घोसी खेल मैदान का नामकरण इस खिलाड़ी के नाम पर कराया जाये.
जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव बैजनाथ शरण ने खेल मैदान में खिलाड़ी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने, जिला सृजन दिवस एवं बिहार दिवस के मौके पर जिले के खिलाड़ियों को विश्वनाथ शरण इमरजिंग प्लेयर अवार्ड की शुरुआत करने, जिला मुख्यालय स्थित किसी शिक्षण संस्थान, चौक चौराहे का नामकरण उसके नाम पर करते हुए प्रतिमा लगाने की मांग की है.