जल संचयन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement
तालाब निर्माण करायें किसान, मिलेगा अनुदान
जल संचयन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद नगर : स्थानीय दूग्ध शीतक केंद्र के सभागार में जल संचयन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में शामिल दूग्ध उत्पादक किसानों को संबोधित करते हुए भू-संरक्षण विभाग के संयुक्त निदेशक अरविंद कुमार ने विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी . उन्होंने […]
जहानाबाद नगर : स्थानीय दूग्ध शीतक केंद्र के सभागार में जल संचयन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में शामिल दूग्ध उत्पादक किसानों को संबोधित करते हुए भू-संरक्षण विभाग के संयुक्त निदेशक अरविंद कुमार ने विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी . उन्होंने बताया कि किसान भाई अपने-अपने गांवों में तालाब का निर्माण करायें . इससे घट रहे जलस्तर में कमी आयेगी, गरमी के दिनों में खेती में लाभ मिलेगा .इसके लिए विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान भी मिलेगा. इस अवसर पर मगध दूग्ध संघ के अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने वातावरण बदलाव , जल संचयन को लेकर दूग्ध उत्पादक किसानों से सहयोग करने की अपील की .
वहीं पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. उपेंद्र कुमार ने मगध दूग्ध संघ के द्वारा चलाये जा रहे गला घोटू रोग के टीकाकरण एवं मवेशियों के द्वारा उत्पन्न हो रहे मिथेन गैस उत्सर्जन से हो रहे वातावरण बदलाव की जानकारी किसानों को दी . कार्यक्रम में अात्मा के परियोजना निदेशक जयराम पाल ,सहायक भू-संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव आदि ने भी किसानों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी . कार्यक्रम में सैकड़ों दूग्ध उत्पादक किसान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement