23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ी साथी की मौत से रो पड़ी घोषी

घोसी/जहानाबाद : जहानाबाद टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे विश्वनाथ शरण अकेले आरा के आक्रमण को रोके रखा. उस वक्त तक जहानाबाद की टीम 5-0 से आगे थी, तभी आरा के खिलाड़ियों ने विश्वनाथ को घेरने की कोशिश की. इसी क्रम में आरा के किसी खिलाड़ी से टक्कर के बाद विश्वनाथ गिर पड़ा और उसके सिर […]

घोसी/जहानाबाद : जहानाबाद टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे विश्वनाथ शरण अकेले आरा के आक्रमण को रोके रखा. उस वक्त तक जहानाबाद की टीम 5-0 से आगे थी, तभी आरा के खिलाड़ियों ने विश्वनाथ को घेरने की कोशिश की. इसी क्रम में आरा के किसी खिलाड़ी से टक्कर के बाद विश्वनाथ गिर पड़ा और उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी. वह खेल मैदान पर ही बेहोश हो गया.
उसे पटना के पारस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही घोसी में मातम छा गया. अपने साथी की मौत पर सभी रो पड़े. देर शाम जब खिलाड़ी का शव घोसी स्थित आवास पहुंचा, तो लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. एसडीओ ने मैच को स्थगित करा दिया. मृतक खिलाड़ी का बड़ा भाई वैद्यनाथ शरण रग्बी फुटबॉल का सचिव है. हाल के दिनों में ही विश्वनाथ राष्ट्रीय मैच भी खेल चुका था. छोटा भाई जगरनाथ शरण प्रदेश और देश के लिए कई मैच खेल चुके हैं.
घोसी ने खो दिया होनहार खिलाड़ी : इस होनहार खिलाड़ी की प्रतिभा के सभी कायल थे. तीनों भाइयों ने मिल कर टूर्नामेंट का आयोजन अपने घर के खेल मैदान पर कराने की ठानी थी.
भाइयों का चल रहा है इलाज : भाई की मौत की खबर दोनों भाइयों को सदमा दे गयी. बड़े भाई वैद्यनाथ और छोटे भाई जगरनाथ की हालत खराब हो गयी. दोनों का इलाज पटना के सांईं अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पिता मैथलीशरण अपने कंधे पर बेटे का जनाजा लेकर परिजनों के साथ दाह-संस्कार करने फतुहा गये. अस्पताल में एडमिट खिलाड़ी भाइयों को देखने पूर्व विधायक राहुल कुमार पहुंचे.
स्थगित हुआ टूर्नामेंट के आगे का मैच : टूर्नामेंट के फाइनल में लड़कियों की टीम जमुई और शेखपुरा, वहीं लड़कों की टीम से आरा और मुंगेर की टीमें फाइनल में पहुंच गयी थीं. सभी खिलाड़ी रोते-बिलखते अपने साथी को श्रद्धांजलि देते घर की ओर रवाना हो गये.
खिलाड़ी की मौत से मर्माहत हूं : डाॅ जगदीश शर्मा : पूर्व सांसद डाॅ जगदीश शर्मा ने खिलाड़ी की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि मैं काफी मर्माहत हूं. घोसी ने एक होनहार को खो दिया है.
संवेदना व्यक्त करते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि विश्वनाथ शरण के परिवार से मेरे पारिवारिक संबंध रहे हैं. उस प्रतिभावान खिलाड़ी की जितनी भी चर्चा करें कम होगी. मेहनत और लग्न से संघर्ष कर राष्ट्रीय स्तर के खेलों में कम समय में ही ख्याति प्राप्त कर रहा था. दुख की इस घड़ी में मैं उसके परिवार के साथ खड़ा हूं. वहीं, घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार, भाजपा के मीडिया प्रभारी अनीष कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने मौत पर शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें