13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हो सका अतिरिक्त अंडरपास का निर्माण

रेलवे पुल की समस्या से लाेगों को नहीं मिल रहा छुटकारा जम कर हुई बारिश, तो शहर से कट जायेंगे जिले के पश्चिमोतर इलाके जहानाबाद (सदर) : राजाबाजार के जहानाबाद-अरवल पथ पर स्थित रेलवे पुल की समस्या जिलावासियों के लिए नासूर बन गयी है. इस विकट समस्या को लेकर हस्ताक्षर अभियान से लेकर कई बार […]

रेलवे पुल की समस्या से लाेगों को नहीं मिल रहा छुटकारा

जम कर हुई बारिश, तो शहर से कट जायेंगे जिले के पश्चिमोतर इलाके
जहानाबाद (सदर) : राजाबाजार के जहानाबाद-अरवल पथ पर स्थित रेलवे पुल की समस्या जिलावासियों के लिए नासूर बन गयी है. इस विकट समस्या को लेकर हस्ताक्षर अभियान से लेकर कई बार आंदोलन भी चलाया गया. कई नेताओं द्वारा धरना व पदयात्रा भी निकाली गयी.
धरना-प्रदर्शन में इतना अवश्य हुआ कि रेलवे पुल के नीचे टूटी सड़क की ढलाई करायी गयी तथा जलनिकासी को लेकर रेलवे लाइन के किनारे नाले का निर्माण कराया गया. नाले का निर्माण होने से कुछ दिनों तक रेलवे पुल के नीचे नाली का पानी नहीं जम रहा था. लेकिन, नाले की उड़ाही नहीं होने के कारण हल्की बारिश में ही रेलवे पुल के नीचे पानी जमा हो गया.
नहीं हो सका अतिरिक्त अंडरपास का निर्माण : रेलवे पुल पर वाहनों का बढ़ रहे भार को देखते हुए जिला प्रशासन ने रेलवे पुल के समानांतर एक अतिरिक्त अंडरपास बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था. जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर अतिरिक्त रेलवे अंडरपास बनाने के लिए हरी झंडी भी मिल गयी थी तथा विभाग द्वारा उसके लिए दो बार टेंडर भी निकाले गये थे, लेकिन किसी भी संवेदक ने टेंडर में भाग नहीं लिया. इसके बाद अतिरिक्त अंडरपास बनाने का मामला खटाई में पड़ गया.
रेलवे पुल ने लिया नाले का रूप : ब्रिटिश जमाने के समय का बने इस रेलवे पुल ने इन दिनों नाले का रूप ले लिया है. अति व्यस्त मार्ग रहने के बावजूद रेलवे पुल के नीचे नाली का पानी बहते रहता है. आसपास के मुहल्ले में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से घरों की चारों ओर से नाली का पानी रेलवे पुल के नीचे से होकर ही बहता है.
इसके कारण रेलवे पुल के नीचे हमेशा नाली का पानी जमा रहता है. नाली का पानी नहीं जमे इसके लिए रेलवे लाइन के किनारे नाले का निर्माण कराया गया था. नाला निर्माण होने के बाद रेलवे पुल के नीचे पानी नहीं जम रहा था. लेकिन, नाला निर्माण होने के बाद नाले की उड़ाही नहीं करायी गयी, जिसके कारण नाले से पहले जैसा पानी की निकासी नहीं हो पा रही है तथा पुल के नीचे पानी जमा होने लगा. इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें