28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल भेजे गये शराब के 20 धंधेबाज व पियक्कड़

एसआइ के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज एसपी ने कहा, शराब के खिलाफ निरंतर चलता रहेगा पुलिस का अभियान जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के बभना महादलित टोले में छापेमारी के दौरान पकड़े गये 20 शराब के कारोबारियों और नशेड़ियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. इसमें सात लोग शराब का कारोबार […]

एसआइ के बयान पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज

एसपी ने कहा, शराब के खिलाफ निरंतर चलता रहेगा पुलिस का अभियान
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के बभना महादलित टोले में छापेमारी के दौरान पकड़े गये 20 शराब के कारोबारियों और नशेड़ियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. इसमें सात लोग शराब का कारोबार करते थे और अन्य लोग वहां पीते पकड़े गये थे. इस सिलसिले में थाने के सब इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. भा.द.वि. की घारा 272,273,47, 50 बी, 53, 51 उत्पाद अधिनियम और 3/4 महुआ फुल कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार शराब के धंधेबाज उतम मांझी, हरिद्वार मांझी, गोला मांझी, पिंटु कुमार समेत सात कारोबारियों से पुलिस ने गहन पूछताछ की और उसके बाद सभी 20 लोगों को पुलिस बस से काको स्थित मंडल कारा भेजा गया. बता दें कि रविवार की रात करीब नौ बजे एक सौ से अधिक पुलिस अधिकारियों और सशस्त्र बलों ने बभना महादलित टोले में छापेमारी की थी. टोले के एक एक घरों को सर्च किया था जिसमें कई घरों से पचास किलो से अधिक महुआ जब्त किया गया था.गैलन में पैक 500 लीटर से अधिक निर्मित दारू पुलिस ने नष्ट कर दिया था.
वभना में वर्षो से होता रहा है शराब का धंधा :गौरतलब है कि जहानाबाद जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर पश्चिम एनएच 110 के किनारे अवस्थित वभना महादलित टोले में विगत कई वर्षों से अवैध शराब का धंधा होते आ रहा है. कई बार पुलिस वहां छापेमारी की लेकिन उक्त टोले में शराब का धंधा बदस्तूर जारी रहा. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी महादलित टोले के लोग नहीं माने और उक्त अवैध धंधा जारी रखा.
इस स्थिति को एसपी आदित्य कुमार ने काफी गंभीरता से लिया और वभना के अलावा उँटा मदारपुर एवं दरधा नदी के किनारे झलास के इलाके में संचालित अवैध धंधे को पूरी तरह सफाया करने की ठान ली. मदारपुर और झलास के अलावा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सैकड़ों अवैध भठ्ठियां तोड़ी गयी. भारी मात्रा में शराब नष्ट किये गये लेकिन वभना महादलित टोले में उक्त अवैध धंधा होते रहा. शराब का धंधा करने वाले उक्त टोले के लोग इतने निडर थे कि पुलिस की भी एक नहीं सुनी. उनमें प्रशासन नाम का कोई भय नहीं था. और तो और वहां छापेमारी करने गयी पुलिस को भी कुछ ही दिनों पूर्व खदेड़ भगाया था.
चार पुलिस कर्मियों को जख्मी भी कर दिया था. इस घटना के बाद पुलिस काफी सख्त हो गयी. एसपी ने गुप्त सूचना पाकर वहां छापेमारी करने का निर्देश दिया जिसमें उक्त 20 लोग पकड़े गये. एसपी ने साफ कहा है कि शराब बनाने, उसे बेचने और पीने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगी, जो पकड़े जायेंगे उन्हें जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें