आक्रोश . वार्ड नौ के काको रोड बसपड़ाव के निकट मुहल्ले में जलजमाव पर फूटा गुस्सा
Advertisement
मुहल्लावासियों ने किया प्रदर्शन
आक्रोश . वार्ड नौ के काको रोड बसपड़ाव के निकट मुहल्ले में जलजमाव पर फूटा गुस्सा गंदे पानी से होकर पड़ रहा है गुजरना जहानाबाद (नगर) : नगर पर्षद के वार्ड संख्या नौ के काको रोड बसपड़ाव के निकट स्थित मुहल्ले में जलजमाव ने लोगों को परेशान कर रखा है. नालियों के गंदे पानी से […]
गंदे पानी से होकर पड़ रहा है गुजरना
जहानाबाद (नगर) : नगर पर्षद के वार्ड संख्या नौ के काको रोड बसपड़ाव के निकट स्थित मुहल्ले में जलजमाव ने लोगों को परेशान कर रखा है. नालियों के गंदे पानी से होकर मुहल्ले के लोगों को गुजरना पड़ रहा है. मुहल्ले के कई घरों में तो नाली का पानी प्रवेश कर गया है. गुरुवार को स्थानीय नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा. मुहल्लावासियों ने जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि वे पिछले कई वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं. वार्ड इस संबंध में कई बार नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से शिकायत भी की जा चुकी,
लेकिन आज भी समस्या जस-की-तस बनी हुई है. ऐसे में मुहल्ले के लोगों को नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ रहा है. मुहल्लावासियों ने बताया कि वार्ड पार्षद द्वारा मुहल्ले में नाली का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस पर यह कहते हुए रोक लगा दी गयी कि मेरे घर के पास से नाली-गली ले जाने नहीं दिया जायेगा. इसके बाद मुहल्ले में नाली-गली का निर्माण नहीं हुआ, तभी से मुहल्ले के घरों से निकलनेवाला पानी गलियों में ही गिर रहा है.
शुरुआत के दिनों में तो गलियों में पानी कम रहने पर लोग जगह-जगह ईंट रख कर आया-जाया करते थे, लेकिन अब तो स्थिति काफी नारकीय हो गयी है. लोगों को अब घुटने भर नालियों के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. मुहल्लावासी यह भी शिकायत कर रहे थे कि वे लोग गरीब व कमजोर हैं जिसके कारण उनकी बात कोई नहीं सुनता है. कई बार नप प्रशासन से शिकायत की गयी, लेकिन इस समस्या का निराकरण आज तक नहीं किया गया. जलजमाव से निकलनेवाली दुर्गंध बीमारियों को भी आमंत्रण देने लगी है.
शिकायत के बाद भी नप ने नहीं किया समस्या का समाधान
क्या कहते हैं मुहल्लेवासी
मुहल्ले में कई महीनों से जलजमाव की समस्या बनी है. नालियों के गंदे पानी से होकर हमलोगों को गुजरना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.
बेबी देवी
गलियों में जमा गंदा पानी से दुर्गंध निकलने लगी है. बीमारी फैलने की भी आशंका बढ़ती जा रही है.
अशोक राम
जलजमाव से बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. घरों से स्कूल जाने के लिए निकलनेवाले बच्चे अक्सर गंदे हो जाते हैं.
रेखा देवी
कहने को तो हम सब शहर में रहते हैं, लेकिन मुहल्ले की जो स्थिति बनी हुई है उसे देख कर लगता है कि इससे बढ़िया तो गांव का वातावरण होता है.
मीना देवी
सात दिनों के बाद भी सुनील व पिंंकी का नहीं मिला सुराग
अबूझ पहेली बना है शादीशुदा फरार प्रेमी युगल का मामला
गोली से जख्मी होने के बाद भी लापता है सुनील
महिला पिंकी का भी नहीं मिल रहा सुराग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement