उचक्कों ने रिटायर्ड फौजी व ग्रामीण को बनाया निशाना
Advertisement
जालसाजी कर एटीएम से निकाले 80 हजार रुपये
उचक्कों ने रिटायर्ड फौजी व ग्रामीण को बनाया निशाना जहानाबाद : शहर में एक बार फिर चोर-उच्चकों का गिरोह सक्रिय हो गया है. खासकर बैंकिंग और ननबैंकिंग संस्थानों के आसपास उच्चकों का गिरोह मंडराता रहता है. सीधे-साधे और लाचार लोगों को टारगेट कर उन्हें अपना शिकार बनाता है. ऐसे ही गिरोह के शिकार हुए एक […]
जहानाबाद : शहर में एक बार फिर चोर-उच्चकों का गिरोह सक्रिय हो गया है. खासकर बैंकिंग और ननबैंकिंग संस्थानों के आसपास उच्चकों का गिरोह मंडराता रहता है. सीधे-साधे और लाचार लोगों को टारगेट कर उन्हें अपना शिकार बनाता है. ऐसे ही गिरोह के शिकार हुए एक रिटायर्ड फौजी और एक ग्रामीण. उच्चकों ने इन दोनों के साथ जालसाजी कर एटीएम के जरिये उनके खाते से 80 हजार रुपये उड़ा लिए. जालसाजों के शिकार हुए फौजी मदन प्रसाद और ग्रामीण विजय कुमार ने नगर थाने में सूचना दी है. दोनों मामले में थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है.
प्राप्त खबर के अनुसार काको प्रखंड क्षेत्र के नोनही गांव के मूल निवासी और वर्तमान में शहर के निजामुद्दीनपुर मुहल्ले में रह रहे सेवानिवृत आर्मी मैन मदन प्रसाद ने पुलिस को सूचित किया है कि वे शहर के काको मोड़ बस स्टैंड के समीप संचालित एसबीआइ के एटीएम से रुपये निकालने गये थे. वहां एटीएम के भीतर दो व्यक्ति पहले से मौजूद थे और आपस में बात कर रहे थे. उन्होंने समझा की ये एटीएम के कर्मचारी हैं.
इसके बाद उन्होंने दस हजार रुपये की निकासी की. और जब दूसरी बार रुपये निकालने की कोशिश की तो प्रक्रिया पूरी होने के बाद रुपये नहीं निकले. उनका कहना है कि उनके मकान में काम चल रहा है. इस कारण कुछ देर बाद वे पुन: एक दूसरे एटीएम में रुपये निकालने गये तो उनका पैसा नहीं निकला. पता करने पर उन्हें जानकारी हुई कि तीस हजार रुपये उनके एकाउंट से निकासी हो चुकी है. आर्मी मैन ने पुलिस को सूचित करते हुए कहा है कि एसबीआइ के एटीएम में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ही जालसाजी कर उनके तीस हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है.
एक अन्य घटना मुसेपुर गांव के निवासी विजय कुमार के साथ हुई. इस ग्रामीण के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक में उनका खाता है. वे एटीएम में अपना बैलेंस चेक करने गये थे. इसी दौरान वहां मौजूद एक युवक ने झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया. बाद में उन्हें पता चला कि उनके खाते से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. इन दोनों ही मामले में पुलिस एफआइआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
बैंक व एटीएम के पास अपराधियों की सक्रियता से लोग भयभीत: शहर में वैसे तो लंबे समय से चोर-उच्चके और लुटेरों का गिरोह सक्रिय रहा है. बीच में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से अपराधियों की गतिविधि पर काफी अंकुश लगा था. लेकिन इधर पुन: विगत एक महीने से चोर-उच्चकों व लुटेरों का अलग-अलग गिरोह सक्रिय हो गया है और अापराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. ऐसी हालत में लोग डर गये हैं.
कुछ दिनों पूर्व शहर के आंबेडकर चौक के समीप से एक रिटायर्ड टीचर से दो लाख रुपये लूट लिये गये थे. इसके अलावा मखदुमपुर थाने के मुंशी छोटका हेंब्रम से भी एक लाख 60 हजार रुपये उच्चकों ने छीन लिया था. ये दोनों घटनाएं उस वक्त हुई थी, जब दोनों व्यक्ति बैंक से रुपये निकाल कर टेंपो पर सवार होकर जा रहे थे. सेवानिवृत्त शिक्षक से अम्बेदकर चौक के समीप और उक्त पुलिसकर्मी से कारगिल चौक के पास रुपयों से भरा थैला लुटेरों ने छीन लिया था.
इन घटनाओं के अलावा पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे एक पंचायत सेवक से राजाबाजार के इलाके में लुटेरों ने दिनदहाड़े करीब दो लाख रुपये लूट लिये थे. इन सभी घटनाओं में अपराधियों का गिरोह बैंक से ही टारगेट किया था और जब रुपये लेकर लोग बाहर निकले तो मौका पाकर छीन लिया .
अब एटीएम के पास जालसाजों की सक्रियता बढ़ जाने से लोग भयभीत हैं. ग्रामीण और आर्मी मैन के साथ जालसाजी कर 80 हजार रुपये निकाल लिये जाने की घटना के बाद लोग सतर्क तो हैं लेकिन सिविक सेंस की कमी रहने की वजह से कई लोग ऐसे हैं जो जालसाज गिरोह का शिकार हो रहे हैं.
लोगों को प्रशासन व मीडिया के माध्यम से अक्सर सतर्क किया जाता रहा है कि वे एटीएम से रुपये निकालने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति के झांसे में न आयें. जरूरत पड़ने पर एटीएम या बैंक के कर्मचारी से सहयोग लें. लेकिन जल्दबाजी में लोग गलती कर बैठते हैं. अपना एटीएम कार्ड और पिन नंबर तक अज्ञात व्यक्ति को बता देते हैं, जिससे उन्हें जालसाजों का शिकार होना पड़ता है.
अलग-अलग घटनाओं में आठ लोग घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement