बिचली मुहल्ले में घंटों होता रहा हंगामा
Advertisement
इमामबाड़े की जमीन को लेकर दो गुट भिड़े
बिचली मुहल्ले में घंटों होता रहा हंगामा जहानाबाद (नगर) : बीचली मुहल्ला स्थित इमामबाड़े की जमीन को लेकर दो गुटों में जम कर हंगामा हुआ . दो गुट जमीन को लेकर आपस में भिड़ गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. नगर थाना क्षेत्र के बीचली […]
जहानाबाद (नगर) : बीचली मुहल्ला स्थित इमामबाड़े की जमीन को लेकर दो गुटों में जम कर हंगामा हुआ . दो गुट जमीन को लेकर आपस में भिड़ गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. नगर थाना क्षेत्र के बीचली मुहल्ले के रहनेवाले सैयद कैसर इमामबाड़े की बगल वाली जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे. उनका कहना था कि उनकी जमीन तीन डिसमिल है, जबकि मुहल्ले के लोगों का कहना था कि इनकी जमीन मात्र दो डिसमिल है.
वे इमामबाड़े की जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे है. इसी बात को लेकर सैयद कैसर तथा मुहल्लेवासियों के बीच विवाद हो गया तथा देखते-ही-देखते हंगामा होने लगा. इसकी जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को शांत कराने में जुट गयी, लेकिन हंगामा करनेवाले लोग मानने को तैयार नहीं थे, तब पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर लोगों को शांत कराना पड़ा.
मालूम हो कि इस मामले को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है तथा अरवल मोड़ पर सड़क जाम तक किया गया था. बीचली मुहल्ले में विगत दो वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सैयद कैसर द्वारा निर्माण कार्य की शुरुआत की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement