25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रगृह पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था

बख्तियारपुर : मतदान कर्मियों द्वारा जमा किये गये मतपत्रों से भरे मतपेटियों को जमा कराये जाने के बाद प्रशासन ने प्रखंड परिसर में बनायें गये वज्रगृह में रख कर शील कर दिया गया है. इस संबंध में प्रखंड पदाधिकारी सह बीडीओ दिवाकर दीनबंधु ने बताया की वज्रगृह को शील करने के बाद वहां सुरक्षा के […]

बख्तियारपुर : मतदान कर्मियों द्वारा जमा किये गये मतपत्रों से भरे मतपेटियों को जमा कराये जाने के बाद प्रशासन ने प्रखंड परिसर में बनायें गये वज्रगृह में रख कर शील कर दिया गया है. इस संबंध में प्रखंड पदाधिकारी सह बीडीओ दिवाकर दीनबंधु ने बताया की वज्रगृह को शील करने के बाद वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने बताया की वज्रगृह के पास 24 घंटे पुलिस की तैनाती की गयी है.

चुनाव के बाद गुणा-भाग में जुटे प्रत्याशी : बख्तियारपुर. चुनाव के बाद रविवार की रात को प्रत्याशियों ने जहां जी भर कर नींद का आनंद लिया, वहीं सोमवार की सुबह से ही उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ जीत का आकड़ा प्राप्त करने में जुटे रहें. वैसे तो सभी पदों के प्रत्याशी अपने समर्थकों से फीडबैक लेते रहें. परंतु मुखिया,
जिला परिषद व पंचायत समिति पदों के उम्मीदवार प्राप्त मतों का गुना भाग कर हार जीत के हिसाब किताब में विशेष रूप से व्यस्त रहें. प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जहां लगभग सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं नुक्कड़ चौपाल व चाय दुकानों पर भी चुनाव के बाद लोगों के बीच हार जीत पर बहस जारी रही. सभी अपने-अपने ढंग से प्रत्याशियों के जीत व हार के दावे करने में दिन भर मशगूल दिखे.
1370 प्रत्याशियों का किस्मत बक्से में बंद : चुनाव संपन्न होने के बाद 1370 का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया. मतपेटियों में बंद जिला परिषद के दो, मुखिया के 16, सरपंच के 16, पंचायत समिति के 21 व वार्ड सदस्य व पंच के 213 पदों के कुल 489 पदों पर लड़े उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला दो मई को मतगणना के बाद ही हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें