12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला अधिकारों की जानकारी दी

शिविर में पॉलीिथन का प्रयोग रोकने का लिया गया संकल्प जहानाबाद नगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राजेंद्र जिला पुस्तकालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विधिक सेवा प्राधिकार के कानूनों की जानकारी के विषय में उपस्थित छात्रों को पैनल अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा ने विस्तार से जानकारी […]

शिविर में पॉलीिथन का प्रयोग रोकने का लिया गया संकल्प

जहानाबाद नगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राजेंद्र जिला पुस्तकालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विधिक सेवा प्राधिकार के कानूनों की जानकारी के विषय में उपस्थित छात्रों को पैनल अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा ने विस्तार से जानकारी दी . पर्यावरण, महिलाओं के अधिकार, पास्को कानून के बारे में भी छात्रों को बताया गया. इस दौरान छात्रों ने कई सवाल किये जिसका जवाब पैनल अधिवक्ता ने दिया .
शिविर में उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों ने पॉलिथीन के प्रयोग को रोकने का संकल्प लिया. इस अवसर पर पारा लिगल वॉलेंटियर अरुण कुमार सिंह के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. शिविर में उपस्थित छात्राओं द्वारा महिलाओं के अधिकार से संबंधित कई सवाल किये गये. महिलाओं के लिए बने कानून के बारे में भी पूछा गया. छात्राओं के सवाल पर पैनल अघिवक्ता ने उन्हें विस्तार से संबंधित कानूनों की जानकारी दी .
इस संबंध में विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव हरि प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक रविवार को इस तरह का जागरूकता शिविर भिन्न-भिन्न विषयों पर आयोजित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें