जहानाबाद नगर : जिले के काको स्थित कार्यालय में प्रेरक संघ की बैठक मो अरशद इमाम अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार प्रेरकों के साथ अन्याय कर रही है. उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. नियोजन के छह वर्ष बाद भी सेवा स्थायी नहीं किया जा रहा है.
बैठक में कहा गया कि टोला सेवक तालमी मरकज को प्रेरकों के काफी पीछे बहाल कर उसे आठ हजार रुपये मानदेय के साथ ही साठ वर्ष की सेवा अवधि का निर्धारण कर दिया गया है. इस कार्य में प्रेरक भी लगे हैं फिर भी उनकी बेहतरी का प्रयास नहीं किया जा रहा है. प्रेरकों के मात्र दो हजार रुपये मानदेय विगत छह वर्ष से लगा हुआ है.
इसके बाद भी नियमित नहीं किया जाता है. सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ प्रेरकों ने आंदोलन की भी बात कही. पंचायत से लेकर जिला एवं राज्य सरकार के 44 विभागों में वर्षों से काम कर रहे संविदा कर्मियों की सेवा शर्तों का निर्धारण कर लिया गया है. जब कि शिक्षा विभाग के साक्षरता कर्मियों को शामिल नहीं किया है. बैठक में सूर्यदेव पासवान, धर्मशीला, शैल कुमारी, भूषण चौधरी, कृष्ण चौधरी, जेबा, सफिहा समेत कई लोग उपस्थित थे.