13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण करने को लेकर हंगामा

युवती के भाई ने एक युवक पर अपहरण की कोशिश करने का लगाया आरोप युवक पक्ष के लोगों ने कहा- कुछ दिनों पूर्व कोर्ट में हो चुकी है दोनों की शादी काको बाजार में हुई घटना जहानाबाद : जिले के काको बाजार में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी व बवाल मच गया जब एक युवक […]

युवती के भाई ने एक युवक पर अपहरण की कोशिश करने का लगाया आरोप

युवक पक्ष के लोगों ने कहा- कुछ दिनों पूर्व कोर्ट में हो चुकी है दोनों की शादी
काको बाजार में हुई घटना
जहानाबाद : जिले के काको बाजार में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी व बवाल मच गया जब एक युवक अपनी कथित पत्नी से मिलने बाजार में आया था. लेकिन उस पर अपहरण करने की कोशिश करने का आरोप लगा और मच गयी भगदड़. आनन-फानन में उस वक्त युवक वहां से फरार हो गया. घटनास्थल से काको थाने की पुलिस ने एक मोटरसाइकिल जब्त कर थाने लायी है. बाद में यह मामला उभरा की यह घटना किसी अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम-प्रसंग के बाद कोर्ट में शादी करने वाला युवक अपनी कथित पत्नी से मिलने काको बाजार आया था.
फिलहाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के अतासराय गांव की निवासी एक युवती का समीप के गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसने कुछ दिनों पूर्व हिलसा कोर्ट में शादी रचा ली. लेकिन समाज के लोक-लाज को देखते हुए लड़की पक्ष के लोग युवती को काको स्थित अपने रिश्तेदार के पास पहुंचा दिये थे. युवती के साथ उसका भाई भी काको आया था. उधर प्रेमी युवक को जब यह सूचना मिली की उसकी पत्नी को काको ले जाया गया है तो उससे मिलने वह वहां चला आया. बाजार में दोनों युवक-युवती एक बाइक पर सवार हो रहे थे इसी दौरान लड़की के भाई की नजर उस पर पड़ी और उसने अपनी बहन का अपहरण करने का हल्ला मचाया. शोरगुल सुन कई लोग वहां इकट्ठे हो गये. मौके की नजाकत को भांपते हुए उस वक्त उक्त युवक वहां से फरार हो गया लेकिन उसकी मोटरसाइकिल वहीं छूट गयी, जिसे काको थाने में रखा गया है. काको थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. युवक पक्ष के एक व्यक्ति ने थाने में आकर सूचित किया है कि वह दोनों पति-पत्नी हैं और दोनों ने हिलसा कोर्ट में शादी की है. इस संदर्भ में पुलिस ने कोर्ट में हुई शादी का प्रमाणपत्र मांगा है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें