23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता के अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रसंग

बरामद युवती के बयान से हुआ खुलासा जहानाबाद : नगर थाने में दर्ज शादीशुदा एक युवती के अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का निकला. इसका खुलासा युवती की बरामदगी के बाद हुआ. पुलिस ने दबिश तेज कर 72 घंटे के भीतर सोमवार को युवती को बरामद कर लिया और उसका बयान कोर्ट में कलमबंद कराया. […]

बरामद युवती के बयान से हुआ खुलासा

जहानाबाद : नगर थाने में दर्ज शादीशुदा एक युवती के अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का निकला. इसका खुलासा युवती की बरामदगी के बाद हुआ. पुलिस ने दबिश तेज कर 72 घंटे के भीतर सोमवार को युवती को बरामद कर लिया और उसका बयान कोर्ट में कलमबंद कराया. महिला पुलिस की देखरेख में युवती की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी. प्राप्त खबर के अनुसार, नगर थाने के बभना मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 18 वर्षीया पुत्री संजू कुमारी (काल्पनिक नाम) का अपहरण बहला-फुसला कर कर लिये जाने का मामला नगर थाने में दर्ज कराया था,
जिसमें बभना के ही कुंदन कुमार सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह के निर्देश पर दर्ज कांड संख्या 234/16 के अनुसंधानकर्ता एसआइ संजय कुमार ने मामले की तफतीश शुरू की. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया तथा उससे मिले सुराग के आधार पर दबिश तेज कर दी, जिसका परिणाम निकला कि सोमवार को युवती को जहानाबाद से ही बरामद कर लिया गया और उसका बयान कोर्ट में दर्ज कराया गया. पुलिस के अनुसार, कोर्ट में दिये गये अपने बयान में युवती ने अपहरण की बात से साफ इनकार किया है.
युवती का कहना है कि उसकी मां की मौत हो चुकी है. उसकी सौतेली मां उस पर अत्याचार करती थी. पिता भी सौतेली मां के पक्ष में होकर उसे प्रताड़ित किया करते थे. यहां तक की उसकी शादी भी जबरन एक 40 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति से करा दी, जिसे वह नापसंद करती थी. उसका यह भी कहना है कि वह बभना के ही निवासी युवक कुंदन कुमार से प्रेम करती थी. प्रताड़ना से उब कर वह उसके साथ स्वेच्छा से दिल्ली चली गयी और उससे वहां दूसरी शादी रचा ली.
इधर, पुलिस दबिश की सूचना जब उसे मिली, तो वह आनन-फानन में जहानाबाद पहुंची. इसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. फिलहाल उसे अल्पावास गृह में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें