अनदेखी. जल निकासी की नहीं है कोई व्यवस्था, एनएच किनारे बना था नाला
Advertisement
एनएच 83 पर जमा है नाले का पानी
अनदेखी. जल निकासी की नहीं है कोई व्यवस्था, एनएच किनारे बना था नाला आम यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी जहानाबाद नगर : पटना-गया एनएच 83 पर होरिलगंज मोहल्ला स्थित स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने मुख्य सड़क पर नाले का पानी जमा है. सड़क पर जमा गंदे पानी से आम यात्रियों को काफी परेशानी […]
आम यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी
जहानाबाद नगर : पटना-गया एनएच 83 पर होरिलगंज मोहल्ला स्थित स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामने मुख्य सड़क पर नाले का पानी जमा है. सड़क पर जमा गंदे पानी से आम यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. गंदे पानी के छीटे से कई लोगों के कपड़े खराब हो रहे हैं. वहीं सड़क किनारे रहने वाले लोग और भी परेशान हैं.
इस मार्ग से प्रतिदिन जिले के आलाधिकारी कई बार आते जाते हैं. लेकिन जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही . नप प्रशासन भी कान में तेल डाले सोयी है. वहीं स्थानीय लोग तथा आम यात्री परेशान हैं. पटना-गया मुख्य मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में सड़क पर लगा गंदे पानी के छीटे से लोग परेशान हो रहे हैं. स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में कई बार नगर परिषद प्रशासन से शिकायत कर जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की गयी है. लेकिन समस्या जस का तस बनी है.
क्या है कारण: पटना-गया मुख्य मार्ग पर शहरी क्षेत्र में सड़क के दोनों किनारे एनएच द्वारा लाखों की लागत से नाले का निर्माण कराया गया है. नाले के ऊपर फुटपाथ बनाया गया है. ताकि आम यात्रियों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो. सड़क किनारे बनाये गये नाले की निकासी नहीं होने के कारण नाले का पानी सड़कों पर ही फैलता रहता है. कभी बत्तीस भवंरिया के समीप तो कभी स्टेट बैंक के समीप मुख्य सड़क पर नाले का पानी जमा रहता है.
जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है. सबसे अधिक परेशानी पैदल यात्रियों तथा महिलाओं को हो रही है. फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण उन्हें गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में कई बार गंदे पानी का छिंटा उनके ऊपर पड़ता है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण नाले का पानी सड़क पर ही अपना मार्ग खोजता है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
सड़क पर जमा नाले के गंदा पानी से होने वाली परेशानी झेल रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पानी सड़क पर ही लगा रहता है. सरकार द्वारा सड़क किनारे नाला तो बना दिया गया है. लेकिन नाले की निकासी नहीं बनायी गयी. जिससे नाले के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.
लोगों की मानें तो गरमी में जब यह हाल है तो बरसात में नाले से पानी की निकासी कैसे होगी यह सोचने की बात है. ऐसी स्थिति में सड़क पर पानी का ठहराव हुआ रहेगा. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जल निकासी के लिए कई बार नगर प्रशासन से शिकायत की गयी लेकिन उसका कोई निराकरण नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement