25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता के निधन से वकील हुए मर्माहत

वकीलों ने शोक में नही किया काम जहानाबाद : वरीय अधिवक्ता सुभाष चंद्र सिह के आकस्मिक निधन से जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी है. अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्य नहीं किया और कार्य का बहिष्कार कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. बाद में जिला […]

वकीलों ने शोक में नही किया काम

जहानाबाद : वरीय अधिवक्ता सुभाष चंद्र सिह के आकस्मिक निधन से जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी है. अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक कार्य नहीं किया और कार्य का बहिष्कार कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. बाद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं जिले के अधिवक्तागण ने भी संयुक्त रूप से एक शोकसभा का आयोजन किया और उनकी आत्मा एवं परिवार के लोगों को संबल प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रखा.
इस अवसर पर एडीजे रंजीत कुमार सिंह, रजनीश श्रीवास्तवा, सब जज हरि प्रसाद, सुधीर सिन्हा, नमिता सिंह, चंदन कुमार, सुधीर कुशवाहा, अमित कुमार शुक्ला, संदीप पटेल, बीएम त्रिपाठी, एसडीजेएम ज्याति शरण, सीजेएम रामायण राम समेत वरीय अधिवक्ता रामनरेश शर्मा, किशोरी लाल सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, अनिल कुमार, रामदयाल शर्मा, सचिव शारदानंद कुमार, अंकेक्षक विंदु प्रसाद, राकेश कुमार उपस्थित थे. बताते चलें कि बुधवार प्रात: सात बजे जब अधिवक्ता सुभाष चंद्र सिंह अपने घर से व्यवहार न्यायालय जहानाबाद आ रहे थे तो जहानाबाद कोर्ट स्टेशन स्थित रेलवे क्राॅसिंग को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गये, जिससे उनकी तत्काल अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मृत्यु हो गयी. स्व सिंह की पत्नी को जिला विधिज्ञ संघ की ओर से सहायता के रूप में तत्काल 25 हजार रुपये दिया गया. स्व सिंह अपने पीछे पत्नी कुंती देवी, पांच पुत्र एवं दो पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें