23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित मानवता की सेवा करें : जिलािधकारी

रेडक्राॅस दिवस पर परिचर्चा का आयोजन जहानाबाद (नगर) : अंतरराष्ट्रीय रेडक्राॅस दिवस पर स्वामी सहजानंद संग्रहालय स्थित पुस्तकालय में परिचर्चा का आयोजन किया गया. स्वैच्छिक सेवा भावना सर्वत्र सबके लिए विषय पर आयोजित परिचर्चा का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दीप जला कर किया. परिचर्चा में भाग लेते हुए डीएम ने समाज के […]

रेडक्राॅस दिवस पर परिचर्चा का आयोजन

जहानाबाद (नगर) : अंतरराष्ट्रीय रेडक्राॅस दिवस पर स्वामी सहजानंद संग्रहालय स्थित पुस्तकालय में परिचर्चा का आयोजन किया गया. स्वैच्छिक सेवा भावना सर्वत्र सबके लिए विषय पर आयोजित परिचर्चा का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दीप जला कर किया. परिचर्चा में भाग लेते हुए डीएम ने समाज के सक्षम लोगों का पीड़ित मानवता की सेवा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचे यह सुनिश्चित कराया जाये.
रेडक्राॅस सोसाइटी आपदाग्रस्त एवं पीड़ित मानवता की सेवा की सबसे बड़ी मंच है. स्वैच्छिक सेवा भावना मनुष्यता का आधार होती है. हर व्यक्ति जो जहां है वहां वह इस भावना से लोगों की सेवा कर सकता है. समाज में सुख-शांति ला सकता है और ऐसा ही करना चाहिए . कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोसाइटी के चेयरमैन डाॅ सत्येंद्र कुमार ने रेडक्राॅस की स्थापना, इतिहास व उसके मौलिक उद्देश्यों की विस्तृत विवेचना की. उन्होंने समाज के विभिन्न उपकरणों से लोगों का आह्वान करते हुए व्यक्ति के जीवन में पीड़ित मानवता की सेवा की महिमा को रेखांकित किया.
साथ ही स्वैच्छिक सेवा भावना के महत्व पर गंभीरता से चर्चा की. संस्था के सचिव विश्वनाथ प्रसाद ने सेवा में समर्पित इस विश्वव्यापी संस्था के महत्व एवं इस महत्व को बनाये रखने के लिए स्वैच्छिक सेवा भावना के विकास पर बल दिया. वहीं, वाइस चेयरमैन मुकेश कुमार ने कहा कि संस्था अपने क्रियाकलापों से यहां के जन-जन में स्वैच्छिक सेवा भरने का कार्य करेगी. इस अवसर पर डाॅ गिरिजेश कुमार ने लोगों से आगे आकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सहयोग करने की अपील की,
जबकि सामाजिक कार्यकर्ता इबरार अहमद ने बताया कि राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद द्वारा एरिस्टो के सौजन्य से सोसाइटी को एंबुलेंस उपलब्ध कराया जायेगा. परिचर्चा में पूर्व प्राचार्य डाॅ चंद्रभूषण शर्मा, रामाधार सिंह, प्रो रमेश कुमार, इंदू कश्यप, मनोरमा सिंह, रामवरण शर्मा, अंबिका शर्मा आदि ने भाग लिया.
कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर शर्मा द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन दीपक कुमार द्वारा किया गया. इससे पूर्व भारत स्काउट और गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर जिला पदाधिकारी का स्वागत किया गया. वहीं सोसाइटी के संस्थापक जीन हेनरी डूनाट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें