जहानाबाद (नगर) : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि रंजन ने प्रेस बयान जारी कर गया के व्यावसायिक पुत्र की हत्या की कड़ी निंदा की है. घटना की निंदा करते हुए कहा है कि प्रदेश में भय व आतंक का माहौल है. विधान पार्षद का पुत्र द्वारा व्यावसायिक पुत्र की हत्या से सत्ताधारी दल ने प्रदेश को शर्मसार कर दिया है.
सत्ताधारी दल ने प्रदेश को शर्मसार किया है. जेल में बंद अपराधी से मिलने मंत्री जाते हैं इससे सरकार की मंशा स्पष्ट होती है. सत्ताधारी दल के विधायक कहीं नाबालिग लड़की के साथ रेप, तो कहीं चलती ट्रेन में महिला के साथ छेड़खानी करते पकड़े जा रहे हैं. ऐसे विधायकों को कड़ी-से-कड़ी सजा होनी चाहिए.