जहानाबाद सदर : रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डाॅ. अरुण कुमार ने काको जाकर सड़क दुर्घटना में मरे इंजीनियरिंग के दो छात्रों तौसिक एवं अलतमस के परिजनों से मिले तथा परिजनों को ढांढ़स बंधाया तथा परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने की सलाह दी. सांसद ने कहा कि जिस वाहन से दुर्घटना हुई है,
उसे प्रशासन बचाने का काम कर रही है. उन्होंने प्रशासन से दुर्घटना के लिए जिम्मेवार व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. काको के बाद सांसद मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के वैना गांव जाकर मृतक अमर कुमार के परिजनों से मिल कर सांत्वना दी. अमर कुमार की मौत तीन दिन पूर्व ठनका गिरने से हो गयी थी. सांसद के साथ रालोसपा नेता प्रवीण कुमार, मोदनगंज के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पप्पू समेत कई लोग साथ में थे.