हंगामा. शताब्दी वर्षगांठ के नाम पर वसूली का विरोध
Advertisement
विद्यालय परिसर में हंगामा
हंगामा. शताब्दी वर्षगांठ के नाम पर वसूली का विरोध जहानाबाद : स्थानीय गांधी स्मारक इंटर विद्यालय में शताब्दी वर्षगांठ के नाम पर छात्रों से की जा रही वसूली का छात्र-छात्राओं द्वारा विरोध किया गया तथा विद्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था […]
जहानाबाद : स्थानीय गांधी स्मारक इंटर विद्यालय में शताब्दी वर्षगांठ के नाम पर छात्रों से की जा रही वसूली का छात्र-छात्राओं द्वारा विरोध किया गया तथा विद्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि विद्यालय प्रशासन द्वारा नवम में रजिस्ट्रेशन के नाम 310 रुपये, नामांकन के लिए 280 रुपये तथा नामांकन फॉर्म के लिए 50 रुपये की वसूली की जा रही है.
वहीं विद्यालय की शताब्दी वर्षगांठ के नाम पर 100 रुपये प्रति छात्र की वसूली की जा रही है. इतना ही छात्रों से जो राशि ली जा रही है उसका कोई रसीद नहीं दी जा रही है. छात्रों का कहना था कि विद्यालय प्रशासन द्वारा कभी एनसीसी के नाम पर, तो कभी प्रैक्टिकल के नाम पर वसूली की जाती है.
छात्रों से की जा रही अधिक राशि की वसूली का विरोध कर रहे छात्र मनमाना वसूली पर रोक लगाने, पैसा लेकर रसीद नहीं देने, भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों को बरखास्त करने, विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बनाने, फीस वृद्धि पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. इस संबंध में विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय द्वारा नामांकन के समय ही पूरे साल की फीस ली जा रही है, जिससे छात्रों को लगता है कि अधिक राशि ली जा रही है.
कई विद्यालय नामांकन के समय छह माह की ही फीस लेते हैं, जिसके कारण उनके यहां नामांकन के समय पैसा कम लगता है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद ने कहा कि अधिक फीस की वसूली से संबंधित मामले की जांच करायी जायेगी. छात्रों से निर्धारित फीस ही ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement