जहानाबाद (नगर) : काको थाने के दमुहा गांव स्थित खंधा में विद्युत तार की चपेट में आने से मिथलेश मांझी की एक भैंस की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-एकंगर एनएच 110 को हाजीपुर स्टेट बैंक के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण लटके हुए तार को दुरुस्त करने तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण जहानाबाद-एकंगर मुख्य पथ पर करीब ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा.
काको थाने की पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क से हटाया. तत्पश्चात उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह दमुहा खंधा से होकर गुजरनेवाला 11 हजार वोल्ट का तार लटका हुआ था, जिसकी चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाजीपुर स्टेट बैंक के समीप जहानाबाद-एकंगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 11 हजार वोल्ट का तार लटका हुआ है, जो जानलेवा साबित हो रहा है. ग्रामीण तार को दुरुस्त कररने तथा पशुपालक को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इधर, काको थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क जाम करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.