ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप
Advertisement
टीपीसी माओवािदयों ने बढ़ायी सक्रियता, मांगी लेवी
ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप रतनी : टीपीसी माओवादी संगठन ने जिले के पश्चिमोत्तर इलाके में एक बार पुन: अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए ईंट भट्ठों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. शनिवार की शाम में परसबिगहा थाने के रामसे बिगहा में संचालित पंकज शर्मा के ईंट भट्ठा पर अचानक 8-10 की संख्या में […]
रतनी : टीपीसी माओवादी संगठन ने जिले के पश्चिमोत्तर इलाके में एक बार पुन: अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए ईंट भट्ठों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. शनिवार की शाम में परसबिगहा थाने के रामसे बिगहा में संचालित पंकज शर्मा के ईंट भट्ठा पर अचानक 8-10 की संख्या में टीपीसी माओवादी संगठन के सदस्य आ धमके और फोर मैन को कब्जे में लेकर जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद भट्ठे पर काम कर रहे पथेरों से दो मोबाइल छीन लिये तथा जाते-जाते ईंट भट्ठा संचालक को लेवी के रूप में 60 हजार रुपये पहुंचाने को कहा.
इस मामले में ईंट भट्ठा संचालक पंकज शर्मा ने स्थानीय थाने को सूचना दी है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ऋतु राज ने बताया कि सूचना मिली है, लेकिन अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement