सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
पंचायत चुनाव के दौरान कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था
जहानाबाद (नगर). हुलासगंज थाने की पुलिस ने नारायणपुर गांव से आर्म्स एक्ट के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सत्यदेव यादव नक्सली संगठन से जुड़ा बताया जाता है. गिरफ्तार व्यक्ति के घर से दो माह पूर्व पिस्टल बरामद की गयी थी. हालांकि उस समय उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.
पुलिस उसकी गिरफ्तारी में लगी हुई थी. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में नारायणपुर गांव से ही उसकी गिरफ्तारी हो गयी. गिरफ्तारी के बाद उसने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में उक्त व्यक्ति का इलाज कराया जा रहा है. बताया जाता है कि उसकी संलिप्तता खिजरसराय कांड के अलावा अन्य कई मामलों में रही है.
फिलहाल वह पंचायत चुनाव के दौरान कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि हुलासगंज थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार व्यक्ति का इलाज कराया जा रहा है. अभी उससे पूछताछ नहीं की गयी है. पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि उसकी संलिप्तता किन-किन मामलों में रही है.