Advertisement
मोबाइल मरम्मत गैंग रवाना
जहानाबाद (नगर) : जिले में भीषण गरमी के कारण पेयजल संकट से निजात दिलाने में सरकारी चापाकलों की अहम भूमिका होती है. हालांकि छोटी-छोटी गड़बड़ियों के कारण ये चापाकल बेकार पड़ा रहता है तथा लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है. ऐसे छोटी-मोटी गड़बड़ियों को दूर करने को लेकर लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा […]
जहानाबाद (नगर) : जिले में भीषण गरमी के कारण पेयजल संकट से निजात दिलाने में सरकारी चापाकलों की अहम भूमिका होती है. हालांकि छोटी-छोटी गड़बड़ियों के कारण ये चापाकल बेकार पड़ा रहता है तथा लोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है. ऐसे छोटी-मोटी गड़बड़ियों को दूर करने को लेकर लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा चापाकल मोबाइल मरम्मत गैंग बनाया गया है. जो जिले के सभी प्रखंडों में बिगड़े पड़े चापाकलों को ठीक कर पेयजल संकट से निजात दिलाने का प्रयास करेगा.
शुक्रवार को जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा चापाकल मोबाइल मरम्मत गैंग को हरी झंडी दिखा कर विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि जिले में फिलहाल पेयजल संकट नहीं है लेकिन भीषण गरमी के कारण जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है.
ऐसे में पेयजल संकट उत्पन्न हो इसे पूर्व ही इस समस्या का निराकरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में पर्याप्त संख्या में सरकारी चापाकल लगा है. इसमें कई चापाकल छोटी-छोटी गड़बड़ी के कारण बंद पड़ा है. इन गड़बड़ियों को ठीक करने को लेकर ही सभी प्रखंडों के लिए एक-एक
तथा केंद्रीय मोबाइल गैंग बनाया गया है. जो बिगड़े पड़े चापाकलों को ठीक कर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करायेगा. इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजकिशोर सिंह ने बताया कि साधारण मरम्मत के लिए बंद होने पर तत्काल मरम्मत कर चापाकल को चालू करने के उद्देश्य से मोबाइल गैंग बनाया गया है.
जो सभी प्रखंडों में बंद पड़े चापाकलों को मरम्मत कर उसे ठीक करेगा. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त ने कहा कि पेयजल संकट का निराकरण हर हाल में किया जायेगा. कहीं भी पेयजल का संकट नहीं होने दिया जायेगा. इस अवसर पर पीएचइडी मंत्री के आप्त सचिव, वरीय उपसमाहर्ता संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement