मखदुमपुर : प्रखंड क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों पर घटी अगलगी की घटनाओं में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अगलगी की पहली घटना बराबर थाना क्षेत्र के टेकौरा गांव में घटी. एक किसान ने अपने खेत में आग लगायी थी. उस आग से उठी चिनगारी से पवन यादव व सतेंद्र यादव के तीन बीघे में लगी ईख की फसल तथा खलिहान में रखे 90 बोझे गेहूं तथा 60 बोझे अरहर में आग लग गयी, जिसमें जल कर राख हो गया.
अगलगी की सूचना पाकर मौके पर दमकल वाहन पहुंच व ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. अगलगी की इस घटना में लगभग 90 हजार की फसल जल गयी. अगलगी की दूसरी घटना अलबेला नगर गांव में घटी, जिसमें विद्या देवी का मकान जल कर राख हो गया तथा घर में रखा सारा सामान भी जल गया. दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. सीओ अरुण कुमार वर्मा ने पीड़ित मालती देवी को सात हजार रुपये सहायता राशि दी.