जहानाबाद नगर : जिले में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद द्वितीय चरण में 28 अप्रैल को घोसी प्रखंड में पंचायत चुनाव होगा . द्वितीय चरण की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है . मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होगा . इसे देखते हुए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है .
सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर करने के लिए सभी संभावित उपाय करते देखे जा रहे हैं हालांकि मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों पर भारी पड़ रहा है तथा उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि मतदाताओं का झुकाव किस ओर होगा . पंचायत चुनाव द्वितीय चरण के तहत घोसी प्रखंड के सभी दस पंचायतों में चुनाव होना है .घोसी प्रखंड में जिला पर्षद के दो पद हैं . इन पदों पर 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं .
वहीं मुखिया के 10 पद के लिए 165 प्रत्याशी , सरपंच के 10 पद के लिए 49 प्रत्याशी , पंचायत समिति सदस्य के 14 पद के लिए 107 प्रत्याशी , ग्राम पंचायत सदस्य के 113 पद के लिए 319 प्रत्याशी , ग्राम कचहरी पंच के 48 पद के लिए 66 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं . प्रखंड में कुल 197 पदों के लिए 724 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं . हालांकि ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 27 प्रत्याशी तथा ग्राम कचहरी पंच पद पर 92 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं .