22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोसी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

जहानाबाद नगर : जिले में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद द्वितीय चरण में 28 अप्रैल को घोसी प्रखंड में पंचायत चुनाव होगा . द्वितीय चरण की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है . मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होगा . इसे देखते हुए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने […]

जहानाबाद नगर : जिले में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद द्वितीय चरण में 28 अप्रैल को घोसी प्रखंड में पंचायत चुनाव होगा . द्वितीय चरण की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है . मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होगा . इसे देखते हुए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है .

सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर करने के लिए सभी संभावित उपाय करते देखे जा रहे हैं हालांकि मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों पर भारी पड़ रहा है तथा उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि मतदाताओं का झुकाव किस ओर होगा . पंचायत चुनाव द्वितीय चरण के तहत घोसी प्रखंड के सभी दस पंचायतों में चुनाव होना है .घोसी प्रखंड में जिला पर्षद के दो पद हैं . इन पदों पर 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं .

वहीं मुखिया के 10 पद के लिए 165 प्रत्याशी , सरपंच के 10 पद के लिए 49 प्रत्याशी , पंचायत समिति सदस्य के 14 पद के लिए 107 प्रत्याशी , ग्राम पंचायत सदस्य के 113 पद के लिए 319 प्रत्याशी , ग्राम कचहरी पंच के 48 पद के लिए 66 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं . प्रखंड में कुल 197 पदों के लिए 724 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं . हालांकि ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 27 प्रत्याशी तथा ग्राम कचहरी पंच पद पर 92 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं .

69904 मतदाता करेगें मताधिकार का प्रयोग
69904 मतदाता करेगें मताधिकार का प्रयोग
146 मतदान केंद्रों पर डाले जायेगें वोट
प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायतों में कुल 69904 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे . इसमें 36650 पुरुष मतदाता हैं जबकि 33253 महिला मतदाता हैं. वहीं एक अन्य मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा . प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर 146 मतदान केंद्र बनाये गये हैं . इसमें 49 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं जबकि एक चलंत मतदान केंद्र भी बनाया गया है .
चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर 40 गश्ती दल को लगाया जा रहा है .घोसी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जहां चुनाव से संबंधित हरेक खबरों पर नजर रखी जायेगी . प्रखंड पूर्वाह्न सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जायेगें .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें