Advertisement
अधिकारियों को देख पीड़ितों के छलक पड़े आंसू
जहानाबाद/रतनी 3 हिरदनचक गांव के बिंद टोले में शुक्रवार को भी रह-रहकर धुआं उठते रहा. ग्रामीणों के जले हुए घर से धुआं उठ रहा था. उसे पूरी तरह बुझाने के लिए अग्निशामक वाहन दिन भर लगे रहे. एक जेसीबी मशीन का भी उपयोग किया जा रहा है. टोले के जले हुए मकान के मलबे को […]
जहानाबाद/रतनी 3 हिरदनचक गांव के बिंद टोले में शुक्रवार को भी रह-रहकर धुआं उठते रहा. ग्रामीणों के जले हुए घर से धुआं उठ रहा था. उसे पूरी तरह बुझाने के लिए अग्निशामक वाहन दिन भर लगे रहे.
एक जेसीबी मशीन का भी उपयोग किया जा रहा है. टोले के जले हुए मकान के मलबे को जेसीबी से उलटा-पुलटा गया . गुरुवार की दोपहर रतनी प्रखंड के हिरदनचक गांव में आग ने 106 परिवारों का आशियाना खाक में तब्दील कर दिया. सभी पीड़ित परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गये.
आग इतना भयावह था कि सभी 106 परिवारों के पास कुछ भी नहीं बचा. जहानाबाद के डीएम मनोज कुमार सिंह, एसपी आदित्य कुमार, एसडीओ नवल किशोर चौधरी, के अलावा बीडीओ सीओ और सीआइ के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग वहां पहुंच कर घटना पर दुख जताया है.
पीड़ितों के आंखों से छलक पड़े आंसू:
हिदरनचक के अग्निपीड़ितों से मिलने डीएम सहित अन्य अधिकारियों की टीम जब वहां पहुंची तो सभी की आंखों से आंसू छलक पड़े. पीड़ित परिवार की महिलाएं पुरुष, बुजूर्ग व बच्चे अपनी दशा दिखाने लगे. पुर्नवास की मांग करने लगे. फिलहाल पीड़ित परिवारों में कुछ लोग भीषण गरमी और लू के थपेड़ों को सहते हुए जले हुए घर, आसपास के पेड़ के नीचे या समीप के सामुदायिक भवन के पास शरण ले रखी है.
जिला प्रशासन के द्वारा तत्काल वहां राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. सामुदायिक भवन में ही पीडित परिवारों के लिए खाना बनाया गया. उन्हें नास्ता भोजन कराया गया. उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है. एसडीओ, बीडीओ, सीओ, सीआइ घटनास्थल पर कैंप कर रहे थे. बताया गया है कि अभी आगे भी अग्निपीड़ितों का ख्याल रखते हुए उन्हें सरकारी तौर पर भोजन, नाश्ता पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा.
आपदा प्रबंधन विभाग से दी गयी सहायता राशि:
शुक्रवार को हिरदनचक के सभी 106 पीड़ित परिवारों के बीच प्रशासन के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता राशि और सामानों का वितरण किया गया. डीएम के निर्देश पर सभी पीड़ित परिवारों के बीच प्रति परिवार 13 हजार 900 रुपये दिये गये.
इसके अलावा उनके बीच धोती, साड़ी गमछा, लूंगी, पॉलीथीन, सत्तु व अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया. गुरुवार को अगलगी की घटना में हिदरनक में सभी 106 लोगों के घर जल गये थे .घटना में दो लोग झुलस कर जख्मी हो गये थे. दो मवेशियों की भी मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement