हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के नामीडीह स्कूल के पास अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
लालगंज में अगवा कर स्कॉर्पियो लूटी
हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के नामीडीह स्कूल के पास अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम टोटहां के चिमनी मालिक हरि प्रसाद का पुत्र संजीव हुआ लूट का शिकार जंदाहा के चकठकुरसी गांव में युवक को सड़क किनारे फेंक गाड़ी ले भागे युवक के पॉकेट से 13 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल सेट भी लूटे लालगंज […]
टोटहां के चिमनी मालिक हरि प्रसाद का पुत्र संजीव हुआ लूट का शिकार
जंदाहा के चकठकुरसी गांव में युवक को सड़क किनारे फेंक गाड़ी ले भागे
युवक के पॉकेट से 13 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल सेट भी लूटे
लालगंज : लालगंज थाना क्षेत्र से एक चिमनी मालिक के पुत्र से अपराधियों ने स्कॉर्पियो सरेशाम लूट ली. घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों एवं व्यवसायियों में भय व्याप्त है. प्राप्त सूचना के अनुसार टोटहां ग्राम निवासी चिमनी मालिक हरि प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार अपनी स्कॉर्पियो की सर्विसिंग करा कर पटना से घर लौट रहा था कि देर शाम हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के नामीडीह स्कूल के पास पीछे से आ रही एक आल्टो कार पर सवार चार अपराधियों ने ट्रक को साइड देने के क्रम में आगे से अपनी गाड़ी लगा कर रोक ली.
बताया गया है कि अपराधियों ने आग्नेशस्त्रों का भय दिखा कर स्कॉर्पियों की चाबी छीन ली और संजीव कुमार को पीछे बैठा दिया. बताया गया है कि गाड़ी को अपने कब्जे में करने के बाद लुटेरे दोनों गाड़ियों को पीछे की ओर मोड़ कर हाजीपुर की तरफ निकल गये. इसी बीच उसके पॉकेट से 13 हजार रुपये गाड़ी में रखा राजीव ब्रिक्स का एग्रीमेंट पेपर, हरि प्रसाद सिंह का ड्राइविंग लाइसेंस, संजीव कुमार के दो मोबाइल भी लूट लिये.
लुटेरे गाड़ी को लेकर भागने के क्रम में जंदाहा थाने से दो किलोमीटर पहले चकठकुरसी गांव में सड़क किनारे नाले में उसे फेंक कर गाड़ी लेकर भाग निकले. बाद में लूट का शिकार संजीव कुमार आसपास के ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी और उन सबों के सहयोग से जंदाहा थाना पहुंचा.
वहां से इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी और वह लालगंज थाना पहुंच कर गाड़ी के साथ रुपये और अन्य सामान को लूट कर मामला दर्ज कराया है. लालगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि हम मामले की तहकीकात में लगे हैं. अब तक लूटी गयी गाड़ी और लुटेरों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
मिली कामयाबी. चैतीपीपरा गांव से पुलिस को मिली सफलता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement