जहानाबाद : जिले के तीन स्थानों पर शुक्रवार को हुई अगलगी की घटनाओं में हजारों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. जिले के मखदुमपुर, घोसी और हुलासगंज थाना क्षेत्र के गांव में अगलगी की घटनाएं हुईं.
घोसी प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी रामाकांत शर्मा और सुरेश शर्मा और भारर्थू गांव निवासी मुन्ना शर्मा के खलिहान में आग लगने से 50 हजार रुपये से अधिक की फसल जल कर राख हो गयी. सूचना पाकर अग्नि शमन का दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. बताया गया है कि इन किसानों के बगल के खेत में हारवेस्टर से गेहूं फसल काटी जा रही थी. फसल काटने के बाद उसके डंढल को कुछ लोगों द्वारा जलाया गया था. उसी से चिनगारी उठी और बगल के खेत में जा गिरी, जिससे अगलगी की घटना हुई.
अगलगी की दूसरी घटना मखदुमपुर प्रखड क्षेत्र के आंकोपुर गांव निवासी किसान जनकदेव शर्मा के खलिहान में हुई. उनके खलिहान में रखी नेवारी का एक बड़ा पिंज जलकर राख हो गया. दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. वहीं हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस केंद्र में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी. इसमें आरटीपीएस केंद्र में लगा कंप्यूटर तथा कागजात जल गया.
जानकारी के अनुसार, शाम में लोगों ने देखा कि आरटीपीएस केंद्र से धुएं निकल रहा है, तो लोगों ने इसकी सूचना बीडीओ को दी. सूचना मिलते ही बीडीओ मो एजाज अहमद मौके पर पहुंचे और आरटीपीएस केंद्र को खुलावाया. तब तक सूचना पाकर दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गया और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया. बीडीओ ने बताया कि अगलगी में कौन-कौन कागजात जले हैं इसका अध्ययन किया जा रहा है.