सात महादलित परिवारों के आशियाने उजड़े
Advertisement
आपदा . जिले के गांवों में आग का कहर जारी, लाखों की क्षति
सात महादलित परिवारों के आशियाने उजड़े दमकलकर्मियों ने आग पर किया नियंत्रण घटनाओं में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट जहानाबाद : जिले के ग्रामीण इलाके में आग ने एक बार फिर कहर बरपाया. बुधवार को जहानाबाद, काको, रतनी प्रखंड क्षेत्रों में हुई अलगली की घटनाओं में सात महादलित परिवारों के घर जल […]
दमकलकर्मियों ने आग पर किया नियंत्रण
घटनाओं में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट
जहानाबाद : जिले के ग्रामीण इलाके में आग ने एक बार फिर कहर बरपाया. बुधवार को जहानाबाद, काको, रतनी प्रखंड क्षेत्रों में हुई अलगली की घटनाओं में सात महादलित परिवारों के घर जल कर राख हो गये. खलिहानों में रखी फसलें जल गयीं. इस अग्निकांड में किसानों को लाखों रुपये की क्षति हुई है. रतनी प्रखंड के छोटकी चैनपुरा गांव में कूड़े पर से उठी चिनगारी ने देखते-ही-देखते किसानों के अरमानों को राख कर दिया. सात गरीबों के आशियाने उजड़ गये.
काको प्रखंड के अमथुआ आैर भेलू बिगहा एवं जहानाबाद के गुहाडीपर गांव के खलिहान में आग लगी. इन घटनाओं में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी.
खबर के अनुसार सदर प्रखंड जहानाबाद के गुहाडीपर गांव के निवासी पिंटू कुमार के खलिहान में हुई अगलगी की घटना में वहां रखे नेवारी के पिंज और रबी फसल जल गयी. तकरीबन 50 हजार रुपये की क्षति का अनुमान है.
काको प्रखंड के अमथुआ गांव निवासी तीन किसानों की फसल जल गयी. सुनील कुमार, डोमन साव और महेंद्र कांदू के खलिहान में आग ने कहर बरपाया. खलिहान में रखी 50 हजार की संपत्ति नष्ट हो गयी. काको प्रखंड के ही भेलू बिगहा गांव निवासी नेपाली मिस्त्री के घर में अगलगी से घर में रखा सभी सामान जल गया.
करीब 50 हजार रुपये की क्षति होने का अनुमान है. सूचना पाकर दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया. वहीं रतनी प्रतिनिधि के अनुसार, जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र के छोटी चैनपुरा गांव में बुधवार को भीषण अग्निकांड में सात महादलित परिवारों के फूसनुमा मकान जल गये. वीरेंद्र मांझी के घर के पिछवाड़े में सभी लोग गनौरा फेंकते हैं. आज किसी ने गनौरे पर आग फेंक दी थी. आग से उठी चिनगारी वीरेंद्र मांझी के घर में पहुंच गयी.
चल रही तेज पछुआ हवा की वजह से आग ने सुमित्रा देवी, कांग्रेसी मांझी, विदेशी मांझी, केजु मांझी, सुनिल मांझी तथा बब्लू मांझी के घरों को भी अपनी अपनी चपेट में ले लिया. देखते-ही-देखते सातों महादलित परिवारों के घर जल गये. अगलगी की इस घटना में सात महादलित परिवाओं के घर में कपड़ा समेत सारा सामान जल कर राख हो गया. अगलगी की सूचना पाकर दो दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचा तथा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी की सूचना पाकर जहानाबाद के सीओ नीरज कुमार मौके पर पहुंचे तथा आग से हुई क्षति का आकलन किया.
उन्होंने अग्निकांड के शिकार बने महादलित परिवार से मिले तथा तत्काल सभी को 6000 रुपये दिये तथा नियमानुसार और सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया. वहीं, मोदनगंज प्रतिनिधि के अनुसार नइमा पंचायत के बलवापर गांव मे ब्रह्मेश्वर यादव के खेत में आग लग गयी. इस घटना में करीब ढाई बिगहा गेहूं की फसल जल गयी. अगलगी की घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं मिली है. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन तेज पछुआ हवा के कारण फसल पूरी तरह जल कर नष्ट हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement