31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुपति बाबू के अदम्य साहस को सलाम : आइजी

शहीद पशुपतिनाथ के शहादत दिवस पर लगा शहीद मेला 40 पुलिसकर्मियों को मिला पुरस्कार बलिगांव थाना परिसर में हुआ मेले का आयोजन पातेपुर : कर्तव्यों की बलिवेदी पर अपने प्राण को न्योछावर करने वाले वीर शहीद पशुपतिनाथ सिंह उर्फ लोहा सिंह का शहादत दिवस बलिगांव में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया. पशुपतिनाथ […]

शहीद पशुपतिनाथ के शहादत दिवस पर लगा शहीद मेला

40 पुलिसकर्मियों को मिला पुरस्कार
बलिगांव थाना परिसर में हुआ मेले का आयोजन
पातेपुर : कर्तव्यों की बलिवेदी पर अपने प्राण को न्योछावर करने वाले वीर शहीद पशुपतिनाथ सिंह उर्फ लोहा सिंह का शहादत दिवस बलिगांव में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया. पशुपतिनाथ शहादत दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में तिरहुत प्रक्षेत्र के आरक्षी महानिरीक्षक पारसनाथ सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी वैशाली रचना पाटील, आरक्षी अधीक्षक वैशाली राकेश कुमार, एएसपी उपेंद्र नाथ वर्मा आदि कई जिले के पुलिस पदाधिकारी इस मेले में शामिल हुए तथा उनके स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें सलामी दी.
पशुपति बाबू के अदम्य साहस को सलाम : तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पारसनाथ ने आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपति बाबू अपने कर्तव्य पालन में अपने को प्राण न्योछावर कर आज अमर हो गये हैं. उनके जैसे कर्तव्यनिष्ठ और उनके अदम्य साहस को सलाम करते हुए उनके मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
जिला पदाधिकारी श्रीमती पाटील ने अपने संबोधन में वीर पशुपतिनाथ का नमन करते हुए कहा कि कई बार सारे संसाधन के रहते हुए भी लोग सफल नहीं हो पाते किंतु पशुपति बाबू ने बगैर संसाधन के अपना साहस दिखाते हुए दर्जनों डकैतों से मुकाबला के लिए छह दशक पहले अकेले ही आधी रात को निकल पड़े तथा डकैतों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये,
जिन्हें हर वर्ष याद कर उनसे प्रेरणा लेते हैं. शहीदों के मजार पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पे मरने वालों का बाकी यही निशां होगा. आरक्षी अधीक्षक वैशाली राकेश कुमार ने कहा कि पशुपति बाबू भले ही हमारे बीच नहीं है किंतु उन्होंने जो कुर्बानी दी है हम पुलिस वालों को प्रेरणा मिलती रहेगी. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि पुलिस की सफलता में जन सहयोग की आवश्यकता है. बिना जन सहयोग के पुलिस कुछ नहीं कर सकती इसके लिए पुलिस भी जनता से व्यवहार बनाकर रखे.
चार घंटे तक डकैतों से अकेले लड़ते रहे : इस अवसर पर शहीद पशुपतिनाथ के नाती प्रभात कुमार ने पशुपति नाथ स्मारिका पढ़कर बताया कि पशुपति बाबू बीस वर्ष की आयु में पुलिस सेवा में सब इंस्पेक्टर के पद पर रहते हुए रांची, धनबाद, मुजफ्फरपुर के मीनापुर, वैशाली के महुआ उसके पश्चात पातेपुर थानाध्यक्ष पद पर थे तभी 1959 में आठ अप्रैल को बलिगांव में डकैती की सूचना मिली सूचना पाकर अकेले ही डकैतों से लड़ने चल पड़े.
चार घंटे तक हुए मुठभेड़ में वे घायल हो गये तथा 9 अप्रैल 1959 को वीर गति को प्राप्त हुए. तब से अब तक उनके शहादत दिवस पर प्रतिवर्ष समारोह पूर्वक शहादत मनायी जाती है.
स्थानीय मुखिया ने शुरू किया था कार्यक्रम : पहले इस कार्यक्रम को स्थानीय पूर्व मुखिया स्व बिहारी बाबू कई दशक तक कराते रहे. जिसमें स्थानीय लोगों का सहयोग भी अब तक मिलता रहा.
बाद में चलकर इसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों की भागीदारी होने लगी. आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्था बलिगांव थानाध्यक्ष अजय कुमार ने किया. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महुआ अनंत कुमार राय, बीडीओ पातेपुर बीएन सिंह, सीओ पंकज कुमार, पातेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, तिसिऔता थानाध्यक्ष चरणजीत कुमार, स्मारक समिति सचिव केके कौशिक, उमेश कुमार विभू, साहेब रमेश दास, डॉ मोनाजीर उद्दीन, विश्वनाथ राय, नवल राय, महेश राम, अशर्फी सिंह कुशवाहा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
अच्छे कार्य के लिये पुरस्कृत किये गये 40 पुलिसकर्मी
आईजी पारसनाथ द्वारा द्वारा दस जिले के अच्छे कार्य करने वाले 40 पुलिस पदाधिकारी-कर्मियों को वीर पशुपति मेडल एंव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें वैशाली अनि कमलेश कुमार प्रथम, अनि ज्योति कुमारी महुआ, सअनि पवन कुमार औद्यौगिक क्षेत्र, मनोरंजन कुमार सिपाही समेत मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, बगहा, सिवान, सारण आदि शामिल है.
थानाध्यक्षों में सम्मानित हाने वालों में मुजफ्फरपुर के अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर, सीतामढ़ी डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, गोपालगंज मांझा गढ़ थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, सारण मढ़ौरा थाना के सिपाही सुनील सिंह, सीमा कुमारी, सिवान मुफसिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, महिला थानाध्यक्ष पुनम कुमार आदि चालिस शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें