व्यवसायी खेती कर बनें आत्मनिर्भर: डाॅ. अरुण कुमार किसान मेले का हुआ आयोजनमोदनगंज. किसान आधुनिक तकनीक से खेती करें और आत्म निर्भर बनें. साथ ही डेयरी खोलकर किसान अपनी आय बढ़ाएं, उपरोक्त बातें रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डाॅ. अरुण कुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र गंधार में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर आधारित किसान मेला सह प्रदर्शनी के उद्घाटन करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि आज लोग खेत में काम करने से कतराते हैं. समझते हैं कि इससे प्रतिष्ठा चली जायेगी. खेती को लोग घाटे का व्यवसाय समझने लगे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की सोच बदलनी होगी. खेती को व्यवसाय के रूप में देखना चाहिए. आज लोग छह सात हजार रुपये की नौकरी करने के लिए बाहर जाते हैं उससे वे सिर्फ अपना पेट भर सकते हैं. लेकिन वही लोग जब घर पर डेयरी खोल कर मेहनत करेगें, तो बीस से पच्चीस हजार रुपया भी कमा सकते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. शोभा रानी ने कहा कि किसानों के लिए फसल बीमा योजना पहले से है लेकिन उसमे जो कमी थी उसे दूर करके केंद्र सरकार ने संशोधित कर अति महत्वाकांक्षी फसल बीमा योजना शुरू की है. सबसे कम प्रीमियम दर किसानों के लिए आगामी खरीफ फसल से लागू होगी. जिसके तहत पूरा खाद्यान्न, दलहन, तिलहन पर बीमा का लाभ किसानों का मिलेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को अनुदान पर मिल रहे मूंग एवं ढैंचा के बीज का लाभ उठायें. इससे पहले सांसद ने दीप जला कर किसान मेले का विधिवत उद्घाटन किया. इसके बाद किसानों से संबंधित एक पुस्तक का विमोचन किया. सांसद ने मेले में कृषि विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक दिनेश महतो, इंजीनियर जितेंद्र कुमार, अजीत पासवान, डीडीएम नाबार्ड पंकज कुमार, आत्मा के परियोजना उप निर्देशक, राकेश कुमार, फसल बीमा के प्रभारी निकेश दास समेत कई लोग उपस्थित थे.
व्यवसायी खेती कर बनें आत्मनर्भिर: डॉ. अरुण कुमार
व्यवसायी खेती कर बनें आत्मनिर्भर: डाॅ. अरुण कुमार किसान मेले का हुआ आयोजनमोदनगंज. किसान आधुनिक तकनीक से खेती करें और आत्म निर्भर बनें. साथ ही डेयरी खोलकर किसान अपनी आय बढ़ाएं, उपरोक्त बातें रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डाॅ. अरुण कुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र गंधार में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement