23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिया संकल्प . जिला प्रशासन के सभी अधिकारी व कर्मियों ने ली शपथ, महिलाओं ने सरकार के इस कदम को सराहा

अब शराब पीनेवाले कर्मियों की जायेगी नौकरी जहानाबाद (नगर) : मैं शपथ लेता हूं कि आज से शराब को पूरी तरह त्याग दूंगा. न मैं इसे पीऊंगा और न ही किसी को पीने दूंगा. यह नजारा विकास भवन परिसर में देखने को मिला, जहां जिले के सभी अधिकारी व कर्मी शराब नहीं पीने एवं दूसरों […]

अब शराब पीनेवाले कर्मियों की जायेगी नौकरी

जहानाबाद (नगर) : मैं शपथ लेता हूं कि आज से शराब को पूरी तरह त्याग दूंगा. न मैं इसे पीऊंगा और न ही किसी को पीने दूंगा. यह नजारा विकास भवन परिसर में देखने को मिला, जहां जिले के सभी अधिकारी व कर्मी शराब नहीं पीने एवं दूसरों को शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. कहा गया कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
शराब का नशा शरीर को तबाह करता ही है, मन को भी भ्रष्ट करता है. अधिकारियों एवं कर्मियों ने शपथ ली कि मन और शरीर दोनों से इसे त्याग दें और आगे की पूरी जिंदगी शराब के खिलाफ अभियान को समर्पित करें. पूरी निष्ठा से संकल्प लिया कि मेरे संपर्क में आनेवाले सभी लोगों को शराब से दूर रखेंगे. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास भवन परिसर में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह के समक्ष अधिकारियों व कर्मियों ने यह शपथ ली.
उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद संकल्प पत्र पढ़ रहे थे और कतार में उपस्थित होकर सभी अधिकारी व कर्मचारी संकल्प को दुहरा रहे थे. शपथ के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मियों ने शराब न पीने की शपथ ली है. साथ ही संकल्प पत्र भर कर जमा कराया है. उन्होंने कहा कि बिहार को शराबमुक्त व खुशहाल बनाने के सरकार के निर्णय का पालन होगा. शराब पीनेवाले कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा,
बल्कि उनकी नौकरी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस कार्य में समाज के लोगों को भी सहयोग देना होगा, तभी पूर्ण शराबबंदी संभव होगी. शराबमुक्त जिला खुशहाली का रास्ता खोल देगा. समारोह में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे .
इधर, अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी के समक्ष अधिकारियों व कर्मियों ने शराब नहीं पीने एवं दूसरों को भी शराब से दूरे रखने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी की अध्यक्षता में सरकार के शराबबंदी कानून को बल प्रदान करते हुए कर्मचारियों ने शराब नहीं पीने का संकल्प लिया. संकल्प में प्रखंड व अंचल कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे. हुलासगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ मो एजाज आलम की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली.
मखदुमपुर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ राजेश कुमार दिनकर की अध्यक्षता में, काको प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ निकंज कुमार की अध्यक्षता में, मोदनगंज प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ श्याम किशोर शर्मा की अध्यक्षता में, रतनी-फरीदपुर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में, घोसी प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड व अंचल के कर्मचारियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली गयी.
शराबबंदी को लेकर लिया संकल्प:घोसी. राज्य सरकार के शराबबंदी कानून को लागू कराने एवं सख्ती से पालन कराने के लिए घोसी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के प्रांगण में पर्यवेक्षक पदाधिकारियों एवं कर्मियों की बैठक की गयी.
जागरूकता फैलाने को लेकर आयोजित बैठक में शराब न पीयेंगे और न पीने देंगे का भी संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पीएचसी प्रभारी, सीडीपीओ सहित प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें